Advertisement

Bigg Boss 11: आकाश को प्रियांक ने मारा थप्पड़, मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट ने काफी मनमानी कर ली है और अब उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. इसका सबसे पहला शि‍कार बने प्रि‍यांक शर्मा. जानें, क्या हुआ उनके साथ...

आकाश ददलानी और प्रियांक शर्मा आकाश ददलानी और प्रियांक शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट का मचाया तूफान वीकेंड वार के बाद थोड़ा थम सकता है क्योंकि सलमान की क्लास लगने के बाद सब का हाल बुरा है. वहीं खबरें आ रही हैं कि शो में सेलि‍ब्रेटी के तौर पर एंट्री लेने वाले प्रियांक घर से बाहर हो गए हैं. ऐसा उनके और आकाश के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई के कारण हुआ है.

Advertisement

आकाश से चिढ़े हुए विकास गुप्ता ने पिछले एपिसोड में उन्हें धमकाया था और इसी बीच प्रियांक ने भी उन्हें ठीक से रहने की हिदायत दी थी. लेकिन लड़ाई तब और आगे बढ़ गई जब आकाश ने विकास को सरेआम सबके सामने गे कह दिया. आकाश का ये बोलना था कि विकास अपना आपा खो बैठे और आकाश के ऊपर भड़के गए.

Bigg Boss 11: वीकेंड वार में सलमान ने ली जुबैर की क्लास, कहा - दिखा दी अपनी औकात

विकास और आकाश की लड़ाई में प्रियांक भी कूद गए और प्रियांक ने गुस्से में आकर आकाश को थप्पड़ मार दिया. प्रियांक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने आकाश को एक नहीं बल्कि दो थप्पड़ जड़ दिए. बिग बॉस के घर के रूल के मुताबिक घर में हाथापाई की इज्जत बिलुकल भी नहीं है. खबरों की मानें तो प्रियांक की इस हरकत पर शो के निर्माताओं ने उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement

Bigg Boss 11: हाथापाई तक पहुंचा शि‍ल्पा शिंदे-विकास का झगड़ा, हिना ने भी दि‍खाए अपने रंग

बता दें कि सलमान ने शो के लॉन्च इवेंट में कहा था कि इस बार अगर घर में लोगों ने नियमों को तोड़ा तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी. अब देखना ये है कि क्या प्रियांक की घर में वापसी होगी या फिर उन्हें शो ने फाइनल बाय बोल दिया है. खैर इससे भी कुशाल टंडन और पुनीत इस्सर को घर से निकालने के बाद दोबारा एंट्री मिली थी.

Bigg Boss 11: सपना चौधरी ने दी शो छोड़ने की धमकी, जानें क्यों हुईं नाराज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement