Advertisement

बेनाफ्शा संग ब्रेकअप, धोखा देने की खबरों पर प्रियांक ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच

प्रियांक से उनके ब्रेकअप और बेनाफ्शां को धोखा देने पर सवाल पूछा गया. जवाब में प्रियांक बोले- चीजें सही हैं. हर कपल के रिश्ते में उतार चढ़ाव आते हैं. ये एक रिलेशनशिप का ही हिस्सा होता है. अगर आपको खुद पर भरोसा है तो आप किसी भी मुश्किल हालात से निकल सकते हो. वो तुम्हारे ऊपर है कितनी कोशिश कर रहे हो.

प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • प्रियांक-बेनाफ्शा की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी
  • प्रियांक ने खोला बेनाफ्शा संग रिश्ते का सच
  • क्या प्रियांक ने दिया था बेनाफ्शा को धोखा?

बिग बॉस फेम कपल प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला के ब्रेकअप की खबरें हैं. ऐसी भी रिपोर्ट्स आईं कि प्रियांक ने बेनाफ्शा को चीट किया. इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये बताते हुए अब प्रियांक ने चुप्पी तोड़ी है. 

क्या प्रियांक ने दिया था बेनाफ्शा को धोखा?
आरजे सिद्धार्थ कनन ने इंटरव्यू के दौरान प्रियांक से उनके ब्रेकअप और बेनाफ्शां को धोखा देने पर सवाल पूछा. जिसके जवाब में प्रियांक बोले- चीजें सही हैं. हर कपल के रिश्ते में उतार चढ़ाव आते हैं. ये एक रिलेशनशिप का ही हिस्सा होता है. अगर आपको खुद पर भरोसा है तो आप किसी भी मुश्किल हालात से निकल सकते हो. वो तुम्हारे ऊपर है कितनी कोशिश कर रहे हो.

Advertisement

फिल्में नहीं तो गाने कर लो, शाहरुख खान के फैंस को खुश कर देगा इस सवाल का जवाब
 

प्रियांक ने बताया कि उन्हें कई बार ये सवाल पूछा गया कि क्या वे और बेनाफ्शा साथ हैं. वे कहते हैं- जब तक मैं नहीं चाहता कि कोई ऐलान किया जाए या क्या पता मैं नहीं बताना चाहता तो क्यों बिना वजह से ऐसी बातें कही जाए? इसलिए मैंने और बेनाफ्शा ने तय किया कि हम साथ में तस्वीरें डालना बंद कर देंगे. नजर थोड़ी सी लगने लग गई थी. हमने रोक दिया. प्रियांक का मानना है कि कभी कभी लोगों की नजर लग जाती है इसलिए हमने अपने रिलेशन को प्राइवेट रखने का फैसला किया.

एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोसायटी में झगड़ा और चेयरमैन को धमकी देने का आरोप
 

प्रियांक और बेनाफ्शा ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किय था. शो में उनके बीच करीबी देखने को मिली थी. शो से बाहर आने के बाद लंबे समय तक दोनों यहीं कहते रहे कि वे बस अच्छे दोस्त हैं. पिछले साल ही प्रियांक बेनाफ्शा ने अपने रिश्ते को इंस्टा पोस्ट के जरिए कंफर्म किया था. वे पिछले साढ़े तीन साल से साथ हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement