
बिग बॉस 11 में नजर आए प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे थे. मगर कपल का बाद में ब्रेकअप हो गया और फैंस इस बात से शॉक्ड नजर आए. कई सारे फैंस तो ऐसे थे जो दोनों को फिर से साथ देखना चाहते हैं और उनसे रहा नहीं गया. अब बेनाफ्शा सूनावाला संग सेपरेशन ने प्रियांक के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी. दरअसल जबसे प्रियांक और बेनाफ्शा का ब्रेकअप हुआ है तबसे उन्हें बेनाफ्शा के फैंस की तरफ से ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें धमकिया दी जा रही हैं कि वे वापस बेनाफ्शा संग रिलेशनशिप में आ जाएं. प्रियांक ने इस पर विस्तार से बात की है.
प्रियांक ने साइबर क्राइम की टीम को टैग करते हुए अब ट्रोल्स और टॉर्चर करने वाले लोगों को जवाब भी दे दिया है. बिग बॉस कंटेस्टेंट ने लिखा कि- मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. इतना कि आपको अंदाजा भी नहीं है. पिछले 2 साल से मैं और मेरे परिवार को टैग किया जा रहा है और हैरास किया जा रहा है. हर दिन का ये सीन है. समय भी वही होता है और तरीका भी वही. कितना मिल रहा है तुम्हें इसके लिए? तुम एक फैन नहीं हो सकते, तुम बेशर्म हो. मेरे चाहनेवालों में खुद को गिनकर उनका स्तर ना घटाओ. हमें मदद चाहिए. ये बहुत मुश्किल समय है. इसी के साथ प्रियांक ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं साथ ही @shubhamcybercop @cyber_crime_helpline को भी टैग किया है.
प्रियांक के फैंस बढ़ा रहे हौसला
प्रियांक द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस उन्हें लेकर चिंतित नजर आए और उनका हौसला भी बढ़ाया. वैसे खबरें तो अब ऐसी भी आ रही हैं कि प्रियांक और बेनाफ्शा एक बार फिर से एक हो गए हैं. साल 2021 का वैलेंटाइन भी दोनों ने भोपाल में साथ मनाया है. मगर अब इस रिलेशनशिप में अंतर ये आ गया है कि दोनों अपने इस रिलेशनशिप को पहले के मुकाबले ज्यादा प्राइवेट रखने की कोशिश कर रहे हैं. कपल ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है.