Advertisement

Bigg Boss: टूटने की कगार पर प्र‍ियंका-अंकित का रिश्ता, एक्ट्रेस बोलीं- 2 साल से झेल रही हूं

प्रियंका और अंकित की दोस्ती को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन लगता है कि आखिर दोनों की इस दोस्ती को किसी की नजर लग गई है. प्रियंका और शालीन के बीच चिकन को लेकर बहस होती है, जिसके बाद अंकित को एक्ट्रेस पर गुस्सा आ जाता है. अंकित कहते हैं कि खाने की चीज को लेकर इतनी बहस करना ठीक नहीं.

अंकित गुप्ता, प्रियंका चहर चौधरी अंकित गुप्ता, प्रियंका चहर चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' हर रोज दर्शकों को नया मसाला परोसता नजर रहा है. टीआरपी की लिस्ट में भी यह धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है. शो में प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता की दोस्ती को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि इनकी इस दोस्ती को किसी की नजर लग गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच बहस होती दिख रही है. 

Advertisement

अंकित- प्रियंका के बीच हुई लड़ाई
अंकित गुप्ता और प्रियंका की बहस तब ज्यादा होने लगती है, जब प्रियंका, शालीन भनोट से चिकन को लेकर लड़ाई करती हैं. अंकित साफ शब्दों में प्रियंका से कहते हैं कि वह लड़ाई खत्म करें और खाने की चीज पर न लड़ें, लेकिन प्रियंका का कहना होता है कि वह अपना मुंह बंद रखें और उनकी लड़ाई में टांग न अड़ाएं. अंकित, प्रियंका के इस बर्ताव से काफी आहत होते हैं और अपसेट भी हो जाते हैं. बाद में जब साजिद खान दोनों के बीच बात को सुलझाने की कोशिश करते हैं तो अंकित, प्रियंका को एटीट्यूड दिखाते हुए बात ही करना बंद कर देते हैं. 

इस पर प्रियंका कहती हैं कि पिछले दो साल से मैं इसे झेल रही हूं. यह बात अंकित को बुरी लग जाती है और एक्टर कहते हैं कि तुम नहीं, मैं तुम्हें दो साल से झेल रहा हूं. अंकित की यह बात सुनकर प्रियंका रोने लगती हैं. इमोशनल होकर वह अपने बेड पर जाकर लेट जाती हैं. 

Advertisement

प्रियंका और अंकित के फैन्स दोनों के बीच इस तरह से लड़ाई-झगड़ा देख काफी दुखी हो गए हैं. फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि दोनों के बीच जल्द ही पैचअप हो जाए, क्योंकि एक यही तो जोड़ी है या यूं कहिए की दोस्ती है जो दर्शकों को काफी रियल लगती है. पिछले एपिसोड्स में देखा गया है कि प्रियंका की घर के अंदर हर किसी से लड़ाई हो रही है. वह मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखती नजर आती हैं. पिछले दिनों भी अंकित और प्रियंका के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, लेकिन बाद में दोनों साथ हो गए. अंकित और प्रियंका पिछले दो साल से काफी अच्छे दोस्त है. दोनों सीरियल 'उड़ारियां' में नजर आते थे. यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई. हाल ही में घर से बाहर आईं कंटेस्टेंट मान्या सिंह ने भी दोनों की दोस्ती को लेकर कहा कि ये रिलेशनशिप में हैं. बस फर्क इतना है कि दोनों पब्लिक में इस बात को अपनाना नहीं चाहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement