Advertisement

Top TV News: कपूर खानदान के बेटे संग मंडप पर बैठी एक्ट्रेस, सैफ के बेटे को डेट कर रहीं पलक?

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए टेलीविजन की बड़ी अपडेट लेकर हाजिर हो चुके हैं. इस वीक सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों मंडप में बैठे दिखे. श्वेता तिवारी ने बेटी पलक तिवारी की डेटिंग लाइफ पर चुप्पी तोड़ी है.

तुषार कपूर, प्रियंका चाहर चौधरी, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी तुषार कपूर, प्रियंका चाहर चौधरी, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए टेलीविजन की बड़ी अपडेट लेकर हाजिर हो चुके हैं. इस वीक सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों मंडप में बैठे दिखे. श्वेता तिवारी ने बेटी पलक तिवारी की डेटिंग लाइफ पर चुप्पी तोड़ी है. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के ब्रेकअप की खबर ने फैन्स को चौंका दिया. एक्ट्रेस दलजीत कौर ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर निशाना साधा है. 

Advertisement

तुषार कपूर संग मंडप पर बैठीं प्रियंका 
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में मंंडप पर बैठे दिखे. पिंक कलर के शादी के जोड़े में प्रियंका बेहद खूबसूरत लगीं. दोनों वरमाला पहने पोज देते दिखे. हालांकि, इनकी शादी रियल लाइफ में नहीं हुई है. मंडप की फोटो वेब सीरीज 'दस जून की रात' से है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर लीड रोल्स में हैं. 

बेटी पलक के रिलेशनशिप स्टेटस पर क्या बोलीं श्वेता?
पिछले काफी समय से पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से जोड़ा जा रहा है. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'हर दूसरे दिन तो उसका किसी लड़के के साथ अफेयर चलाते रहते हैं. आखिर वो भी बच्ची है, ये चीजें कब तक बर्दाशत करेगी.' 

Advertisement

EX हसबैंड पर क्या बोलीं दलजीत कौर?
पिछले साल दलजीत कौर ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता दस महीने में ही टूट गया. निखिल से पहले उनकी शादी शालीन भनोट से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा जेडन है. निखिल से अलग होने के बाद जब दलजीत को फैन्स ने शालीन के पास जाने की सलाह दी, तो उन्होंने कहा कि इतना सब हो गया, लेकिन एक्स हसबैंड ने उनकी और उनके बेटे की खबर तक नहीं ली. शायद वो बिजी होंगे. 

अलग हो गए जैस्मिन-अली?
अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. हाल ही में जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद उनके ब्रेकअप की चर्चा होने लगी. ब्रेकअप पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि जो भी शेयर किया जाता हो, उसका किसी की जिंदगी से लेना-देना है. 

एक्ट्रेस को मां ना बनने का मलाल नहीं
पॉपुलर एक्ट्रेस जयती भाटिया ने 12 मार्च 1992 में थिएटर आर्टिस्ट किरण भाटिया से शादी की थी. शादी को 32 साल हो गए हैं, लेकिन इनके कोई बच्चा नहीं. टेली मसाला संग बातचीत में जयती ने बेबी न करने और मां न बनने के फैसले पर बात की. उन्होंने कहा- मैंने अपने लिए ये सोचा था कि भारतीय नागरिक होने के चलते मैं बच्चा नहीं करूंगी. पॉपुलेशन नहीं बढ़ाऊंगी. ये देश के लिए मेरा कॉन्ट्रीब्यूशन था. 

Advertisement

चलिए अगले हफ्ते फिर मुलाकात होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement