Advertisement

सीरियल अनुपमा को अलविदा कहेंगे वनराज? प्रोड्यूसर राजन शाही ने बताया सच

अनुपमा का टीआरपी चार्ट में दबदबा रहता है. शो अक्सर नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज रहता है. अनुपमा में रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं. पिछले दिनों शो के लीड एक्टर्स रुपाली और सुधांशु के बीच अनबन की खबरें आई थीं. जिसे दोनों ने ही गलत बताया था.

सुधांशु पांडे सुधांशु पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • अनुपमा नहीं छोड़ रहे सुधांशु पांडे
  • जल्द होगी नए एक्टर की एंट्री
  • राजन शाही का आया रिएक्शन

स्टार प्लस का शो अनुपमा दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. शो में जल्द नए किरदार की एंट्री होने वाली है. इसी के साथ ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वनराज का रोल करने वाले सुधांशु पांडे शो छोड़ रहे हैं. इन चर्चाओं पर अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रिएक्ट किया है.

क्या अनुपमा को अलविदा कहेंगे वनराज?

राजन शाही ने सुधांशु पांडे के शो से एग्जिट होने की खबरों को गलत बताया है. इंडिया टुडे से बातचीत में राजन शाही ने कहा- सुधांशु पांडे हमारे शो का अहम हिस्सा हैं. वे हमारे वनराज बने रहेंगे. जहां तक शो में नए किरदार की एंट्री की बात है, जल्द एक अहम किरदार शो से जुड़ेगा लेकिन अभी तक किसी की कास्टिंग नहीं की गई है.

Advertisement

बेटी पलक के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं श्वेता तिवारी- अफसोस, मैं उसकी मदद न कर सकी
 

राजन शाही ने कहा- शो को इतना प्यार देने के लिए मैं दर्शकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. हम ऐसे ही लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे. जब नए किरदार को फाइनल कर लिया जाएगा तो हम ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. अनुपमा में नए किरदार की एंट्री को लेकर कई बड़े नाम सामने आए थे. इनमें रोनित रॉय और शरद केलकर का नाम सबसे आगे रहा. लेकिन ये महज अफवाह ही थी. दोनों ही एक्टर्स ने अनुपमा शो से जुड़ने की खबरों को गलत बताया है. रोनित ने कहा कि वे अभी टीवी नहीं कर रहे हैं.

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म
 

Advertisement

अनुपमा का टीआरपी चार्ट में दबदबा रहता है. शो अक्सर नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज रहता है. अनुपमा में रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं. पिछले दिनों शो के लीड एक्टर्स रुपाली और सुधांशु के बीच अनबन की खबरें आई थीं. जिसे दोनों ने ही गलत बताया था. मदालसा ने भी दोनों एक्टर्स के बीच तनाव की खबरों को झूठ बताया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement