Advertisement

Pushpa के Oo Antava गाने पर Urfi Javed का किलर डांस, फैन्स हुए इम्प्रेस

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा यह रील तो पोस्ट करनी ही थी. मैं एक अच्छी डांसर नहीं हूं, यह एक रैंडम वीडियो है. इस बार उर्फी किसी ग्लैमरस आउटफिट में नहीं ब्लकि ट्रेडिशनल लुक में नजर आई हैं. पर्पल कलर की साड़ी पहनकर उर्फी ने इस गाने पर अपना जलवा बिखेरा है. गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, फैबुलस जैसे कई प्यारे कमेंट उर्फी को इस वीडियो के लिए मिल रहे हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • ओ अंटावा पर उर्फी का डांस
  • पर्पल साड़ी में उर्फी के डांस मूव्स

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करके वह अपनी फैन फॉलोइंग कम नहीं होने देती. उर्फी अपने कई फोटोशूट की तस्वीरें, रील्स शेयर करके अपने फैन्स को खुश कर देती हैं.अब उर्फी ने ट्रेडिंग सॉन्ग ओ अंटावा पर डांस करके फैन्स के होश उड़ा दिए हैं. समांथा प्रभु के आइटम सॉन्ग पर उर्फी ने जोरदार डांस किया है. 

Advertisement

पर्पल साड़ी में नजर आईं उर्फी

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा यह रील तो पोस्ट करनी ही थी. मैं एक अच्छी डांसर नहीं हूं, यह एक रैंडम वीडियो है. इस बार उर्फी किसी ग्लैमरस आउटफिट में नहीं ब्लकि ट्रेडिशनल लुक में नजर आई हैं. पर्पल कलर की साड़ी पहनकर उर्फी ने इस गाने पर अपना जलवा बिखेरा है. गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, फैबुलस जैसे कई प्यारे कमेंट उर्फी को इस वीडियो के लिए मिल रहे हैं.

हाथों में कलीरे-मांग में टीका, लाल जोड़े में दुल्हन बनीं कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस

पुष्पा फिल्म के गानों की दीवानी हैं उर्फी

यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उर्फी पुष्पा फिल्म के गाने पर रील शेयर कर चुकी हैं, इससे पहले उर्फी ने पुष्पा फिल्म के 'तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली' गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाकर फैन्स को खुश कर दिया था. उर्फी जानती हैं कि दोनों गाने सोशल मीडिया पर काफी ट्रैंड कर रहे हैं. बिना देर किए उर्फी ने दोनों गानों पर रील बनाकर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली है.

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी से आने के बाद उर्फी सोशल मीडिया पर छाई रहने लगीं, काफी बार ट्रोल भी हुईं, लेकिन कहते हैं अंत भला तो सब भला. उर्फी इतना ट्रोल हुईं की देखते ही देखते लोगों की नजरों में आ गईं और आज उर्फी के सोशल मीडिया पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि उर्फी अपनी फैन फॉलोइंग को काफी मेनटेन करके रखती हैं. कई बार लाइव आकर, पोस्ट में फैंस से सवाल पूछ कर वह उन्हें जोड़े रखती हैं.

BB15 Weekend Ka Vaar: फिनाले से पहले शो से एलिमिनेट हुईं Devoleena? ऐसी है चर्चा

उर्फी का नया गाना हुआ रिलीज

इसी बीच उर्फी ने अपना गाना रिलीज करके फैंस को चौंका दिया. उर्फी जावेद के नए पंजाबी गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उर्फी इस गाने में पंजाबी कुड़ी बनकर आई हैं. इतने दिनों से उर्फी परेशान थीं कि उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं हैं और अब इस गाने को लेकर उर्फी के फैंस उनकी काफी सराहना कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement