Advertisement

बम ब्‍लास्‍ट में मारे जाएंगे 'प्रीत' और 'रिजवान'!

एकता कपूर का ये टीवी सीरियल जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है. इस सीरियल के लीड किरदार मोना सिंह और इकबाल खान हैं.

मोना सिंह और इकबाल खान मोना सिंह और इकबाल खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पॉपुलर टीवी सीरियल 'प्यार को हो जाने दो' जल्दी ही खत्म होने वाला है. सूत्रों की मानें तो इस कहानी का अंत काफी दुखद रहेगा, जिसमें सीरियल के लीड किरदार प्रीत (मोना सिंह) और ईशान / रिजवान (इकबाल खान) एक बम ब्लास्ट में मारे जाएंगे.

जी हां, बाकी आम लव स्टोरी वाले सीरियल की तरह इस सीरियल की हैप्पी एंडिंग नहीं होगी. एकता कपूर का यह टीवी सीरियल काफी ऊंची उम्मीदों के साथ अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ था. लेकिन ताज्जुब की बात है कि महज 3 महीने बाद ही यह ऑफ-एयर हो रहा है.

Advertisement

इस शो का फोकस ईशान और प्रीत के रिलेशनशिप पर था. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि ईशान असल में पड़ोसी मुल्क का रिजवान अहमद खान नाम का जासूस और आतंकी है.

दर्शकों ने इस शो की तुलना शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' और आमिर खान की फिल्म 'फना' से भी की. अपने 104 एपिसोड्स पूरे करने के बाद यह शो 22 जनवरी को समाप्त हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement