Advertisement

रैपर ने खोली 'द कपिल शर्मा शो' की पोल, बोले- सिर्फ शोशाबाजी होती है वहां, फिर डिलीट किया वीडियो

हाल ही में रैपर रफ्तार ने कपिल के शो की पोल खोली. उन्होंने लाइव स्ट्रीम वीडियो में बताया कि कपिल का शो सिर्फ 'शोशाबाजी' करता है. उनके शो पर केवल वही लोग आते हैं जो मशहूर हैं, जिससे उनकी रेपुटेशन और बढ़ सके.

रफ्तार, कपिल शर्मा रफ्तार, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

हर वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' हम सभी का मनोरंजन करने के लिए नए एपिसोड्स लेकर आता है. हर वीकेंड इस शो में नई कास्ट और सेलेब्स भी आते हैं. पर कपिल शर्मा ने अपने शो का पहले के मुताबिक कुछ पैटर्न बदला है. कपिल, अब अपने शो पर रैपर, मोटिवेशनल स्पीकर्स, कॉमेडियन्स, सिंगर्स, वेतरन एक्टर्स और उन लोगों को भी बुलाते हैं जो अब इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं. पर हां, अपने जमाने में हिट जरूर रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में रैपर रफ्तार ने कपिल के शो की पोल खोली. उन्होंने लाइव स्ट्रीम वीडियो में बताया कि कपिल का शो सिर्फ 'शोशाबाजी' करता है. उनके शो पर केवल वही लोग आते हैं जो मशहूर हैं, जिससे उनकी रेपुटेशन और बढ़ सके.

रफ्तार ने खोली पोल
रफ्तार ने कहा, "बेसिकली, क्या होता है, देख हमने काम कर लिया, वहां जाकर यह दिखाना होता है कि हम बहुत बड़े हैं. शोशाबाजी होती है. जनता के सामने इज्जत बन जाती है. बहुत बड़े लगते हैं. घर पर जब मां- बाप देखते हैं तो वह अपने बच्चे के लिए कहते हैं कि वो द कपिल शर्मा शो पर आया था. गली- कूचे में हवा बन जाती है, वरना उसका रियल वर्ल्ड में कुछ वैल्यू नहीं है."

रफ्तार यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि लोगों के बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसा न हो, पर वह खुद के लिए यह सोचने लगते हैं कि वह बहुत बड़े स्टार बन गए हैं. उन्होंने लाइफ में बहुत कुछ अचीव कर लिया है. सेलिब्रिटी, सोशल टाइप वाली आइटम है. मतलब वहां चले गए तो कुछ अचीव कर लिया लाइफ में. बाकी बैंक में कुछ हो न हो, कपिल शर्मा के हो जाओ एक बारी. 

Advertisement

बता दें कि रफ्तार ने जो भी कुछ कपिल शर्मा के बारे में लाइव स्ट्रीम वीडियो के दौरान कहा, वह पूरा पार्ट वीडियो से डिलीट कर दिया गया है. इसके अलावा 'द कपिल शर्मा शो' से इस सीजन कृष्णा अभिषेक भी नदारद नजर आ रहे हैं. क़मेडियन ने शो को पैसों की वजह से क्विट किया. जबकि, पहले यह अफवाह उड़ रही थी कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच खटपट चल रही है, इसकी वजह से इन्होंने शो से किनारा किया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement