Advertisement

Dance Deewane 3: रेसिस्ट कहलाने से मायूस Raghav Juyal, माफी मांगते हुए की खास अपील

राघव ने असम से आई कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने से पहले उनका इंट्रोडक्शन जिस अंदाज में किया उसने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है. सभी उनके इस अंदाज को रेसिज्म से जोड़ रहे हैं. यहां तक कि असम के चीफ मिनिस्टर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इसपर राघव जुयाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी सफाई दी है.

राघव जुयाल राघव जुयाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव ने मांगी माफी
  • फैंस से की खास अपील

सोशल मीडिया के दौर में अब स्टार्स के लिए कुछ भी बोल देना इतना आसान नहीं रह गया है. अब हंसी-मजाक में कही बात, दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए कही कोई बात कब जी का जंजाल बन जाए नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही देखने को मिला है पॉपुलर डांस शो डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल के साथ. राघव ने असम से आई कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने से पहले उनका इंट्रोडक्शन जिस अंदाज में किया उसने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है. सभी उनके इस अंदाज को रेसिज्म से जोड़ रहे हैं. यहां तक कि असम के चीफ मिनिस्टर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इसपर राघव जुयाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी सफाई दी है. 

Advertisement

वायरल हो रही राघव की क्लिप

शो के एक एपिसोड से राघव की एक छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है. इसमें वे कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं जिसे रेसिज्म से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसपर राघव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी मांगी और कहा कि- लोगों ने इतने बड़े एक एपिसोड से एक छोटा सा वीडियो निकाला और वो वायरल हो गया. लोगों से मेरा निवेदन है कि उन्हें इसे बड़े कॉन्टेक्स्ट पर देखने की जरूरत है. लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मुझे रेसिस्ट कह कर बुलाया जा रहा है और ये बात मेरी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है. नॉर्थ ईस्ट में मेरी भी फैमिली है और दोस्त हैं. मैं नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले लोगों की ना सिर्फ रिस्पेक्ट करता हूं बल्कि मैं उनके साथ हक की लड़ाई के लिए खड़ा भी होता हूं. 

Advertisement

 

उन्होंने और विस्तार से इस मामले पर बात करते हुए कहा कि- ''बच्ची ने क्रिएटिव्स को ये बताया था कि वो चाइनीज बोल सकती है लेकिन उसका उच्चाहरण काफी अस्पष्ट था. वो इसे अपने टैलेंट के तौर पर गिना रही थी. वे पूरे शो में हंसी-मजाक में इस भाषा को अपने अंदाज में बोल रही थी. शो के अंत में मैंने भी सोचा कि मैं उसे उसी के अंदाज में बोलकर बुलाऊंगा और उसे मंच पर इनवाइट करूंगा. ये शो के अंदर मनोरंजन के लिए एक मजाक था और सिर्फ एक छोटी सी क्लिप से मुझे जज करना गलत है.'' 

 

सोनू सूद की तस्वीर देखकर बोले यूजर्स- 'ये गोबर है, पंजाब दी मिट्टी नहीं सर'

 

राघव ने मांगी माफी

आगे राघव ने लोगों के सेंटिमेंट को ठेस पहुंचाने के लिए सभी से माफी मांगी और कहा कि ऐसा उन्होंने जानबूझ के नहीं किया. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें क्रिटिसाइज कर रहे लोगों को ये पूरा शो देखना चाहिए. इसके बाद उन्हें समझ में आ जाएगा कि शो की कंटेस्टेंट गुंजन के साथ उनका बॉन्ड कैसा है और उस जोक के पीछे की इंटेंशन क्या थी. बता दें कि असम के सीएम ने भी राघव के इस एक्ट पर रिएक्ट किया था और ट्वीट किया था. वहीं डांस दीवाने 3 शो की बात करें तो इसमें जज के तौर पर माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया, धरमेश येलांदे और रेमो डिसूजा नजर आते हैं. शो को देशभर में लोग काफी पसंद करते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement