Advertisement

गरीबों की मदद करके प्रत्यूषा के ब्वायफ्रेंड राहुल सिंह ने मनाया अपना जन्मदिन

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस बालिता बधु यानी प्रत्यूषा बनर्जी ब्वायफ्रेंड राहुल राज सिंह ने इस बार अपना 32वां जन्मदिन गरीबों की मदद करके मनाया.

राहुल राज सिंह राहुल राज सिंह
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वायफ्रेंड राहुल राज सिंह ने रविवार को अपना 32वां जन्मदिन गरीबों की मदद करके मनाया. बताया गया है कि राहुल ने प्रत्यूषा की मौत के कारण अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए पार्टी नहीं दी.

राहुल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरा प्यार वापस आए और मुझे बधाई दे. अगर वह यहां नहीं है तो यह दिन मेरे लिए हर रोज की तरह ही, दुखद है. मैं यह साबित करना चाहता हूं कि हमारा प्यार पवित्र था.'

Advertisement

बता दें कि प्रत्यूषा की लाश 1 अप्रैल को उनके घर पर पंखे पर लटकी मिली थी. आरोप लगाए गए कि उनकी इस खुदकुशी में कथित तौर पर राहुल की भूमिका थी.

राहुल ने कहा, 'लोगों को मेरी पूजा पर सवाल खड़ा करने का कोई अधिकार नहीं है. मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि मेरी प्यारी को गरीबों का आशीर्वाद मिले, चाहे वह जहां कहीं भी हो.'

राहुल के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, 'अतीत में जो कुछ हुआ है, राहुल उससे उबर नहीं पाए हैं. यह दिन (जन्मदिन) उनके लिए खास है लेकिन वह इसका जश्न नहीं मना रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने केक और तोहफे लेने से भी इनकार कर दिया है. वह दिन रात प्रत्यूषा को याद कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement