Advertisement

गर्लफ्रेंड को आ रही राहुल वैद्य की याद, बिग बॉस की तरह छोड़ेंगे खतरों के खिलाड़ी?

राहुल-दिशा की इस पोस्ट पर उनके फैंस के भी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. सभी को राहुल-दिशा का एक-दूसरे के लिए इस कदर प्यार देखकर खुशी हो रही है. मालूम हो, जब राहुल बिग बॉस में थे तब उन्होंने बीच में शो क्विट किया था. राहुल के इस कदम की काफी आलोचना हुई थी. राहुल को भगौड़ा तक कहा गया.

राहुल वैद्य, दिशा परमार राहुल वैद्य, दिशा परमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

सिंगर राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 में एक्ट्रेस दिशा परमार के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने साथ में काफी सारा समय बिताया. फिर राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए केपटाउन चले गए. जबसे राहुल विदेश गए हैं वे और दिशा परमार एक-दूसरे को काफी मिस कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते रहते हैं.

Advertisement

दिशा को आ रही राहुल की याद, कहा वापस आ जाओ
अब दिशा ने राहुल वैद्य संग अपनी फोटो शेयर कर बताया कि वे उन्हें कितना मिस कर रही हैं. दिशा ने कैप्शन में लिखा- अब बस दिन गिन रही हूं. क्या तुम वापस नहीं आ सकते हो. काउंटडाउन शुरू हो गया है. दिशा की इस पोस्ट पर राहुल ने भी मजेदार कमेंट किया है. राहुल ने लिखा- सोच रहा हूं ये शो भी एग्जिट कर दूं. मिस यूं दिशा परमार. दूसरे कमेंट में राहुल ने लिखा- बस आ गया. 3...2...1. राहुल दिशा की इस चिटचैट पर अली गोनी का भी रिप्लाई आया है. अली ने लिखा- राहुल को बस ये कहना है अबोर्ट और बस. वो 2 दिनों के अंदर तुम्हारे साथ होगा.

रामायण के बाद एक बार फिर सागर प्रोडक्शन के साथ जुडेंगी दीपिका, देखें लुक
 

Advertisement

राहुल-दिशा की इस पोस्ट पर उनके फैंस के भी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. सभी को राहुल-दिशा का एक-दूसरे के लिए इस कदर प्यार देखकर खुशी हो रही है. मालूम हो, जब राहुल बिग बॉस में थे तब उन्होंने बीच में शो क्विट किया था. राहुल के इस कदम की काफी आलोचना हुई थी. राहुल को भगौड़ा तक कहा गया. शो में कंटेस्टेंट्स उन्हें चिढ़ाने के लिए भगौड़ा बोलते. सलमान खान ने भी राहुल के शो बीच में छोड़कर जाने को उनका भागना बताया था. जिससे राहुल ने इंकार किया था.

शूटिंग से 2 महीनों बाद घर लौटी जूही परमार ने बेटी को दिया सरप्राइज, इमोशनल कर देगा वीडियो
 

राहुल-दिशा की लव स्टोरी बिग बॉस के जरिए सबके सामने आई थी. राहुल से मिलने शो में दिशा आई थीं. तब राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. कुछ दिनों पहले राहुल-दिशा का एक खूबसूरत गाना भी रिलीज हुआ है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement