Advertisement

बिग बॉस हारकर भी खतरों के खिलाड़ी के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने राहुल वैद्य!

खबर है कि राहुल वैद्य खतरों के ख‍िलाड़ी 11 के फाइनल कंटेस्टेंट के रूप में चुने जा चुके हैं और इसके लिए उन्हें भारी रकम भी चुकाई जाएगी. राहुल इस रियलिटी शो के सबसे महंगे सेल‍िब्रिटी हैं जिन्हें प्रति एप‍िसोड के लाखों रुपये दिए जाएंगे.

राहुल वैद्य राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

सिंगर राहुल वैद्य अपनी गाय‍िकी से लोगों का दिल बहुत पहले जीत चुके थे. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 14 में अपनी गेम स्ट्रैटजी से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया और अब वे खतरों के ख‍िलाड़ी में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं. खबर है कि राहुल वैद्य खतरों के ख‍िलाड़ी 11 के फाइनल कंटेस्टेंट के रूप में चुने जा चुके हैं और इसके लिए उन्हें भारी रकम भी चुकाई जाएगी. राहुल इस रियलिटी शो के सबसे महंगे सेल‍िब्रिटी हैं जिन्हें प्रति एप‍िसोड के लाखों रुपये दिए जाएंगे. 

Advertisement

द खबरी की रिपोर्ट शेयर करते हुए बताया है कि राहुल वैद्य खतरों के ख‍िलाड़ी 11 के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी हैं. उन्हें हर एक एप‍िसोड के लिए 12 से 15 लाख रूपये दिए जाएंगे. बिग बॉस जैसे बड़े मंच पर अपनी काबिलियत दिखाने के बाद, राहुल का महंगे सेल‍िब्रिटी की लिस्ट में आना लाजिमी है. 

KKK 11 के फाइनल कंटेस्टेंट्स में इन नामों पर चर्चा 

शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स की फिलहाल ऑफिश‍ियल घोषणा नहीं हुई है. वैसे इस बार राहुल वैद्य के अलावा खतरों के ख‍िलाड़ी में टीवी जगत के अन्य बड़े स्टार्स की भी चर्चा है. इनमें दिव्यांका त्रिपाठी, अभ‍िनव शुक्ला, सनाया ईरानी, अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, वरुण सूद, अनुष्का सेन, सना सैय्यद, महक चहल, विशाल आद‍ित्य सिंह, आस्था गिल का नाम सामने आया है. ये कंटेस्टेंट्स वाकई शो का हिस्सा हैं कि नहीं ये जल्द ही पता चलेगा. 

Advertisement

संबंध‍ित खबरें: हाथों में चूड़ा, गले में वरमाला, दुल्हन बनी सुगंधा ने शेयर की तस्वीर, लिखा पति के नाम नोट

राहुल को इस शो का भी मिला था ऑफर 

खतरों के ख‍िलाड़ी से इतर चर्चा थी कि राहुल वैद्य को नच बल‍िए का ऑफर दिया गया था जिसे राहुल ने मना कर दिया. मालूम हो राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग जल्द शादी करने वाले हैं. बिग बॉस 14 के दौरान राहुल ने नेशनल टेलीव‍िजन पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. बाद में वैलेंटाइन्स डे पर दिशा ने शो में राहुल को सरप्राइज देते हुए उनके शादी के प्रपोजल को स्वीकार किया और दुनिया के सामने हां कही. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement