Advertisement

किसी को 'बंदरिया' तो किसी को कहा 'टॉमी', घरवालों ने लगाई राहुल की क्लास

एक दफा शो में जान कुमार सानू को नेपोट‍िज्म प्रोडक्ट कहने को लेकर राहुल पर घरवाले ही नहीं बल्क‍ि सलमान खान ने भी उनकी क्लास लगाई थी. एक बार और राहुल के गलत शब्दों की वजह से कंटेस्टेंट्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.

रुबीना-राहुल-न‍िक्की रुबीना-राहुल-न‍िक्की
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

राहुल वैद्य बिग बॉस 14 शो में बेबाकी से अपनी बात सामने रखते नजर आए हैं. वे किसी से भी झगड़ा मोल लेने से पीछे नहीं हटते. लेक‍िन कई बार उनके कुछ एक्शंस और शब्दों का चुनाव इतना गलत साबित होता है क‍ि उन्हें घरवालों का विरोध सहना पड़ा. एक दफा शो में जान कुमार सानू को नेपोट‍िज्म प्रोडक्ट कहने को लेकर राहुल की घरवाले ने ही नहीं बल्क‍ि सलमान खान ने भी क्लास लगाई थी. एक बार और राहुल के गलत शब्दों की वजह से कंटेस्टेंट्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.

Advertisement

शुक्रवार के शो में जब बिग बॉस ने सभी घरवालों को उन कंटेस्टेंट का नाम लेने का मौका दिया जिन्हें वे घर में नहीं देखना चाहते तो रुबीना दिलैक ने राहुल का नाम लिया. उन्होंने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि राहुल औरतों की इज्जत नहीं करता. वो सिर्फ मेरी ही नहीं बल्क‍ि घर की दूसरी महिलाओं का भी मजाक उड़ाता है. इस बीच राहुल भी कह पड़े कि रुबीना ने ही इसकी शुरुआत की थी. लेक‍िन राहुल की इस सफाई पर सभी ने कहा कि रुबीना ने जो कहा वो बस रिएक्शन था राहुल के एक्शंस का.

देखें: आजतक LIVE TV

न‍िक्की ने राहुल की खोली पोल 

रुबीना के अलावा निक्की ने भी जमकर राहुल पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि 'मुझे कुत्ता कहता है, जबकि वो बाहर खुद दूसरों का कुत्ता बना फिरता है. मेरी पीआर के साथ फ्लर्ट करता है. मुझे वॉयस नोट्स भेजता है'. जैस्मिन भसीन को छोड़कर बाकी लोगों ने एक मत में कहा कि राहुल औरतों की इज्जत नहीं करता है. 

Advertisement

शार्क अटैक वाले टास्क में राहुल रुबीना को सफेद बंदर‍िया कह रहे थे. निक्की तंबोली को भी राहुल ने टॉमी (कुत्ता Mute) कहा. इसके अलावा भी राहुल ने कई बार रुबीना के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर उनकी बेइज्जती की. उनकी इस हरकत को लेकर रुबीना, निक्की, एजाज और अभ‍िनव ने मिलकर राहुल को सुनाया. एजाज को भी राहुल चमन, रैंबो आद‍ि कहे सुने गए हैं. वहीं अभ‍िनव के लिए सस्ता वकील, नल्ला जैसे शब्दों का प्रयोग किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement