Advertisement

बिग बॉस: टास्क के लिए राहुल का फनी डांस, देखकर फैंस हुए लोट-पोट

डांस तो डांस राहुल का ये मजेदार जवाब भी फैंस को हंसा रहा है. ट्व‍िटर पर भी राहुल वैद्य काफी ट्रेंड कर रहे थे. यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा था कि मंगलवार के एप‍िसोड में राहुल ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

टास्क के दौरान राहुल वैद्य टास्क के दौरान राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

बिग बॉस 14 के पिछले एप‍िसोड में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक नया इम्यून‍िटी टास्क दिया है. बिग बॉस के इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है. इस दौरान सभी को दुकानदार बने सीन‍ियर्स को खुश कर सामान खरीदना है. सीन‍ियर्स को खुश करने के चक्कर में कंटेस्टेंट्स ने ऐसे-ऐसे काम किए जिसे देख फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पाए. 

Advertisement

मंगलवार के एप‍िसोड में राहुल वैद्य का फनी डांस देखने लायक था. टास्क पूरा करने के लिए राहुल ने सारी हदें पार कर सीनियर्स को खुश करने की ठान ली थी. इसी क्रम में वे यलो कलर का प्रिंटेड ड्रेस पहनकर सिद्धार्थ शुक्ला को खुश करने की कोश‍िश में दिखे. वे ड्रेस पहनकर बेली डांस करते हैं. इसपर सिद्धार्थ उनसे कहते हैं- 'मैं ऐसा नहीं हूं', तो राहुल का जवाब होता है- 'आप ऐसे नहीं हैं पर मैं तो ऐसा ही हूं'. 

डांस तो डांस उनका ये मजेदार जवाब भी फैंस को हंसा रहा है. ट्व‍िटर पर भी राहुल वैद्य काफी ट्रेंड कर रहे थे. यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा था कि मंगलवार के एप‍िसोड में राहुल ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वैसे अभी उनके और भी फनी साइड्स सामने आने वाले हैं. अगले एप‍िसोड में वे टास्क के दौरान एजाज खान के साथ टॉवल पहनकर डांस करते दिखेंगे.   

Advertisement

कौन मारेगा बाजी? 

बता दें बिग बॉस ने बीबी फार्म लैंड टास्क कंटेस्टेंट्स को अगले नॉमिनेशन से खुद को सुरक्ष‍ित रखने के लिए दिया गया है. इसमें दो टीमें बनाई गई है. टास्क के अनुसार, दोनों टीमों को खूबसूरत गार्डन बनाना है. अंत में जिसका गार्डन सबसे सुंदर होगा वो टीम टास्क जीतेगी. इस टास्क की संचालक निक्की तंबोली हैं. टास्क को लेकर अभी घमासान जारी है. अपकमिंग एप‍िसोड में पता चलेगा कि टास्क में कौन सी टीम बाजी मारेगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement