Advertisement

राहुल वैद्य को सात समंदर पार सता रही गर्लफ्रेंड दिशा परमार की याद, शेयर की रोमांटिक फोटो

एक दूसरे से दूर राहुल-दिशा सोशल मीडिया पर अक्सर चिटचैट करते हुए नजर आते हैं. राहुल ने दिशा संग वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर कया था. मालूम हो, राहुल और दिशा का लव एंगल बिग बॉस 14 से चर्चा में आया है.

राहुल वैद्य-दिशा परमार राहुल वैद्य-दिशा परमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों केपटाउन में हैं. वहां वे खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच राहुल को अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार की काफी याद सता रही है. राहुल ने इंस्टा पर दिशा संग फोटो शेयर की है.

राहुल-दिशा की रोमांटिक फोटो

राहुल इन फोटोज में दिशा को किस करते हुए भी नजर आए. राहुल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मिस यू. राहुल की इस पोस्ट का दिशा ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा- मैं तुमसे ज्यादा तुम्हें मिस कर रही हूं. राहुल-दिशा की इस क्यूट बातचीत को फैंस काफी एंजॉय करते दिखे. फोटोज पर सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं. जो उनकी जोड़ी को क्यूट और बेस्ट बता रहे हैं.

Advertisement

सुशांत की आने वाली है डेथ एनिवर्सरी, एक्टर को याद कर राहुल वैद्य बोले- भाई, अमर रहो
 

एक दूसरे से दूर राहुल-दिशा सोशल मीडिया पर अक्सर चिटचैट करते हुए नजर आते हैं. राहुल ने दिशा संग वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर कया था. मालूम हो, राहुल और दिशा का लव एंगल बिग बॉस 14 से चर्चा में आया है. राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया था. साथ ही दिशा ने भी बिग बॉस हाउस में आकर राहुल के प्रपोजल को स्वीकार किया था. दोनों जल्द शादी करने वाले थे. लेकिन कोविड की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई है.

मीका सिंह ने KRK को बताया बद्दिमाग, इस बात को लेकर हैं सलमान खान से नाराज
 

अब देखना होगा कब राहुल के घर शहनाई बजती है. फिलहाल तो राहुल वर्क कमिटमेंट्स की वजह से बिजी हैं. बिग बॉस 14 से बाहर निकलने के बाद राहुल वैद्य के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं. तीनों ही गानों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement