
सिंगर राहुल वैद्य इस वक्त साउथ अफ्रीका स्थित केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग में बिजी हैं. केपटाउन जाने से पहले राहुल ने मुंबई में कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए. अब धीरे-धीरे सिंगर के सभी प्रोजेक्ट्स सामने आते जा रहे हैं. पिछली बार अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ रोमांटिक म्यूजिक वीडियो रिलीज करने के बाद, अब राहुल की जोड़ी रश्मि देसाई संग बहुत जल्द देखने को मिलेगी.
राहुल वैद्य और रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्रोजेक्ट की फोटोज शेयर की है. ब्लैक आउटफिट में दोनों एक दूसरे के साथ जंच रहे हैं. इस तस्वीर के साथ राहुल ने लिखा- 'उबर ब्यूटिफुल के साथ कुछ खूबसूरत आने वाला है @imrashamidesai कल हमारी रील्स पर'. वहीं रश्मि ने भी इस प्रोजेक्ट के रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा- 'कल बहुत महत्वपूर्ण दिन है'. इसी के साथ रश्मि ने सभी फैंस से 16 मई को उनके लाइव सेशन को ज्वॉइन करने को भी कहा है.
इस पोस्टर के आते ही फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. हार्ट इमोजीज से लेकर स्माइली फेस इमोजीज की बाढ़ आ गई है. देवोलीना भट्टचार्जी, शेफाली बग्गा समेत अन्य सेलेब्स और फैंस राहुल और रश्मि की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इरफान खान के बेटे बाबिल ने मां सुतपा से मांगी माफी, ये है वजह
ये भी है राहुल का नया प्रोजेक्ट
इसके अलावा राहुल वैद्य का एक अन्य प्रोजेक्ट भी 20 मई को रिलीज होने वाला है. दरअसल उन्होंने 'छाप तिलक' नाम के प्रोजेक्ट में अपनी आवाज दी है. इस गाने में राहुल ने सिंगर पलक मुच्छल के साथ सुर में सुर मिलाए हैं.
फेस मास्क में कार्तिक आर्यन ने शेयर की फोटो, सेलेब्स का कमेंट देख छूट जाएगी हंसी
दिशा परमार संग मधान्या में नजर आई थी जोड़ी
पिछले दिनों दिशा परमार के साथ राहुल का मधान्या म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इस गाने के बाद अब राहुल एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स से फैंस को ट्रीट दे रहे हैं.