Advertisement

राहुल वैद्य को जूता चुराई की रस्म में मिला दोस्त से धोखा, बोले- मुझे बड़ा फटका लगा

शादी के बाद राहुल-दिशा ने पैपराजी को मिठाई खिलाई. उन्हें फोटो पोज दिए और मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान राहुल ने जूता चुराई रस्म को लेकर बड़ा खुलासा किया. राहुल वैद्य ने जूता चुराई रस्म के बारे में बात की और अपने दोस्त के धोखे को भी सबके सामने उजागर किया.

अली गोनी-राहुल वैद्य अली गोनी-राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • शादीशुदा हुए राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • जूता चुराई में राहुल को लगी बड़ी चपत
  • दोस्त अली गोनी पर लगाया धोखे का इल्जाम

16 जुलाई को सिंगर राहुल वैद्य शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने एक्ट्रेस दिशा परमार संग सात फेरे लिए. कपल की शादी और रिसेप्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शादी के बाद राहुल-दिशा ने पैपराजी को मिठाई खिलाई. उन्हें फोटो पोज दिए और मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान राहुल ने जूता चुराई रस्म को लेकर बड़ा खुलासा किया.

Advertisement

राहुल ने बताया जूता चुराई में कैसे लगा फटका
राहुल वैद्य ने जूता चुराई रस्म के बारे में बात की और अपने दोस्त के धोखे को भी सबके सामने उजागर किया. मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल का ये वीडियो वायरल हो रहा है. राहुल कह रहे हैं- मेरे दोस्त ने धोखाधड़ी की मेरे साथ. हुआ यूं कि अली गोनी ने मेरी जूतियां संभाली हुई थी. वो सच में सुरक्षित थीं. फिर हुआ ये कि मेरे एक दोस्त ने अली से ये जूतियां मांग ली और अली ने दे दी. बाद में उस दोस्त ने वो जूतियां मेरी सालियों को जाकर बेच दीं.

मुनमुन दत्ता ने मोनोकनी में लिया मड बाथ, फैंस बोले- जेठालाल के लिए इतना कुछ
 

''मुझे काफी बड़ा फटका लगा है. अपनी जूतियों को वापस पाने के लिए मैंने मोटी रकम दी है. अब आप लोग इस बारे में बात कर मेरे जले पर नमक ना छिड़के.'' राहुल वैद्य जब अपनी आपबीती सुना रहे थे तो दिशा परमार मुस्कुराती हुई नजर आईं. लाजमी भी है आखिरकार गर्ल्स टीम की जीत जो हुई.

Advertisement

इंडियन आइडल: 12 घंटे लंबा चलेगा ग्रैंड फिनाले, हिस्सा होंगे कई सेलेब्स!
 

राहुल और दिशा की शादी के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं. कपल अपनी शादी और रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत लगे. दोनों की जोड़ी फैंस का दिल जीत रही है. राहुल और अली की दोस्ती बिग बॉस हाउस में हुई थी. कपल के रिसेप्शन में अली जैस्मिन भसीन समेत खतरों के खिलाड़ी 11 के कुछ कंटेस्टेंट्स भी नजर आए थे. रिसेप्शन में राहुल-दिशा ने जमकर डांस किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement