Advertisement

लता दीदी की चिता को जलते नहीं देख सकता था... रोता हुआ वापस लौट आया, बोले राहुल वैद्य

राहुल वैद्य ने कहा- जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए देखना मुश्किल पल था. ये असमान्य फीलिंग थी. मेरा गला भर आया था. सच कहूं तो चिता को आग देने से पहले मैं वहां से चला आया था. क्योंकि मैं ऐसी चीजें नहीं देख सकता था. तो मैं झुका, उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें आग लगाने से पहले चला गया.

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • लता दीदी को याद कर भावुक हुए राहुल
  • सिंगर को देने गए थे आखिरी विदाई

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में जो सूनापन छोड़ गई हैं, उसे कभी नहीं भरा जा सकता. सिंगर राहुल वैद्य भी स्वर कोकिला के निधन से काफी दुखी हैं. राहुल शिवाजी पार्क में लता दीदी को अंतिम विदाई देने गए थे. लेकिन क्या आप जाते हैं  लता मंगेशकर की चिता पर आग लगने से पहले राहुल वहां से चले गए थे.

Advertisement

लता दीदी को राहुल वैद्य ने दी थी आखिरी विदाई

इसका खुलासा खुद राहुल वैद्य ने किया है. वो खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मौका मिला. राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा- जब मैंने देखा लता दीदी की चिता को आग देने से पहले उनके पार्थिव शरीर से तिरंगा आखिरी बार के लिए उठाया जा रहा है. हे भगवान, मैं अपने इमोशंस को बयां नहीं कर सकता. मुझे दिल में काफी भारी महसूस हो रहा था. मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे. ये बात बताते हुए राहुल का गला भर आता है.

'कच्चा बादाम' फेम भुवन का दुखड़ा, 'गाना रिकॉर्ड का नहीं मिलता रोकड़ा', लगाया बैन

इमोशनल हुए राहुल वैद्य

राहुल ने कहा- जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए देखना मुश्किल पल था. ये असमान्य फीलिंग थी. मेरा गला भर आया था. सच कहूं तो चिता को आग देने से पहले मैं वहां से चला आया था. क्योंकि मैं ऐसी चीजें नहीं देख सकता था. तो मैं झुका, उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें आग लगाने से पहले चला गया. वहां कई लोग थे जो उनकी आखिरी झलक देखना चाहते थे. हमने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वो दिन आएगा जब लता दीदी हमारे बीच नहीं रहेगी.

Advertisement

मेहंदी सेरेमनी में Varun ने Karishma Tanna को दिया सरप्राइज, देखकर खुला रह गया एक्ट्रेस का मुंह
 

राहुल वैद्य ने साल 2013 में लता मंगेशकर का इंटरव्यू लिया था. राहुल की कई दफा लता से फोन पर बात हुई थी. लता दीदी का 6 फरवरी को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हुआ था. 8 जनवरी को कोरोना होने के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर जैसी शख्सियत को खोने का गम हर संगीत प्रेमी को है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement