Advertisement

राहुल वैद्य ने गाया पत्नी दिशा परमार के लिए सॉन्ग, मनाया इंस्टा पर 2 मिलियन फॉलोअर का जश्न

राहुल के अपने इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर पूरे हो चुके हैं. इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दिशा ने उनके लिए एक स्पेशल केक बनवाया. जिसपर राहुल की सिंगिंग की ओर प्यार देखने को मिला साथ ही साथ उसपर राहुल के इनिशियल नाम भी लिखा हुआ था.

राहुल-दिशा राहुल-दिशा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • राहुल वैद्य ने गाया पत्नी दिशा के लिए सॉन्ग
  • राहुल ने इंस्टाग्राम पर पूरे किए 2 मिलियन फॉलोअर

राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक रहे हैं. वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. वे दोनों कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते हैं कि वे अपने रोमांस से लोगों का दिल न जीते और तो और उनकी शादी में भी लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनके फैंस भी दोनों को साथ देखकर खुश नजर आए राहुल और दिशा के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फैंस अपनी नजर बनाए रखते हैं, क्योंकि वे अक्सर एक दूसरे के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

राहुल वैद्य ने पूरे किए 2 मिलियन फॉलोअर

हालांकि, ये नया शादी-शुदा जोड़ा काफी हेडलाइंस बना चुका है, लेकिन आज दिशा ने राहुल की ओर अपना प्यार दिखाकर सभी का दिल पिघला दिया है. राहुल के अपने इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर पूरे हो चुके हैं. इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दिशा ने उनके लिए एक स्पेशल केक बनवाया. जिसपर राहुल की सिंगिंग की ओर प्यार देखने को मिला साथ ही साथ उसपर राहुल के इनिशियल नाम भी लिखा हुआ था. 

कपल ने इस पल को साथ में सेलिब्रेट किया और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम द्वारा शेयर की, जिसको उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ ही हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं. 

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस यशिका रोड एक्सिडेंट में घायल, दोस्त की मौके पर ही मौत

Advertisement

राहुल और दिशा की लव स्टोरी तब लाइमलाइट में आई जब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर अपनी फीलिंग्स जाहिर की. उसके बाद से ही वे दोनों एक दूसरे के प्रति प्यार जताने में कतराए नहीं. दोनों ने 16 जुलाई को मुंबई में एक दूसरे के संग सात फेरे लिए और अपनी शादी को काफी बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया. शादी के कई फंक्शन्स में कई सेलेब्स भी नजर आए, जिनमें अली गोनी, जैस्मिन भसीन, अर्शी खान, मीका सिंह, राखी सावंत और अन्य शामिल हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement