Advertisement

राहुल वैद्य-दिशा परमार में से कौन नहीं मानता अपनी गलती? सिंगर ने बताया

राहुल वैद्य ने बताया कि शादी के बाद उनकी और दिशा परमार की जिंदगी में खास बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि दो एक जैसी सोच वाले लोग जब आपस में शादी करते हैं, तो जिंदगी आसान होती है. मैं और दिशा एक जैसे हैं तो हम खुश हैं. शादी के बाद हम दोनों वैसे ही हैं. हमारे अंदर कोई बदलाव नहीं आया है.'

राहुल वैद्य-दिशा परमार राहुल वैद्य-दिशा परमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • राहुल वैद्य ने शादी के बारे में की बात
  • राहुल-दिशा में कौन नहीं मानता गलती?

सिंगर राहुल वैद्य इंडिया टुडे के ई-माइंड रॉक्स 2021 का शनिवार को हिस्सा बने. इस इवेंट में राहुल वैद्य मस्तीभरे अंदाज में नजर आए. उन्होंने आरजे लकी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी और करियर के बारे में बात की. राहुल ने बताया कि उनके जीवन में शादी करने के बाद क्या बदलाव आए हैं. इसके अलावा उन्होंने रैपिड फायर राउंड में खुलासा किया कि गलती होने पर दोनों में से कौन उसे कुबूल नहीं करता है.

Advertisement

कौन नहीं मानता अपनी गलती?

राहुल वैद्य ने कहा, 'हम दोनों ही ऐसे हैं कि अपनी गलती नहीं मानते.' उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह लेट रिप्लाई करते हैं. राहुल के मुताबिक वह अपने फोन को चेक करना भूल जाते हैं. जब पूछा गया कि राहुल ने पत्नी दिशा के लिए कौन-सा गाना सबसे ज्यादा गाया है तो उन्होंने कहा, 'याद तेरी गाना मैंने दिशा के लिए सबसे ज्यादा गाया है.'

यूथ को कैसे मोटिवेट करते हैं राहुल वैद्य? बोले- जो कर रहे हो उसी पर फोकस करो

शादी में क्या आए जिंदगी में बदलाव 

राहुल वैद्य ने बताया कि शादी के बाद उनकी और दिशा परमार की जिंदगी में खास बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि दो एक जैसी सोच वाले लोग जब आपस में शादी करते हैं, तो जिंदगी आसान होती है. मैं और दिशा एक जैसे हैं तो हम खुश हैं. शादी के बाद हम दोनों वैसे ही हैं. हमारे अंदर कोई बदलाव नहीं आया है.'

Advertisement

राहुल वैद्य की कौन-सी बात दिशा परमार को नहीं है पसंद, सिंगर ने बताया

फिटनेस फ्रीक हैं राहुल

राहुल वैद्य ने अपनी फिटनेस बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वह अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं. जबकि उनकी पत्नी दिशा परमार इस मामले में थोड़ी आलसी हैं, उन्हें वर्कआउट करने में खास दिलचस्पी नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिशा को बाहर से पिज्जा, बर्गर आदि चीजें मंगाकर खाना पसंद है. 

बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई को हुई थी. पत्नी दिशा को राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के घर में रहते हुए प्रपोज किया था. शो खत्म होने के कुछ समय बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. राहुल वैद्य को खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा जा रहा है. तो वहीं दिशा परमार सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement