Advertisement

BB: हिना खान के लिए टावल वाले सांवरिया बने राहुल, शर्टलेस होकर किया डांस

राहुल वैद्य की अतरंगी और फनी हरकतें फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. आने वाले एपिसोड में राहुल सीनियर हिना खान को रिझाने के लिए शर्टलेस डांस करेंगे. राहुल ने हिना खान के लिए एक रोमांटिक शायरी भी बोली. 

राहुल वैद्य राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बिग बॉस 14 में दूसरे हफ्ते में थोड़ा बहुत रोमांच देखने को मिल रहा है. कई कंटेस्टेंट्स अब खुलने लगे हैं. वे टास्क में अपना बेस्ट देकर सीनियर्स को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में राहुल वैद्य हिना खान को इंप्रेस करने की जी तोड़ कोशिश करते दिखेंगे.

राहुल का शर्टलेस डांस हुआ वायरल
इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को बीबी फार्म लैंड टास्क दिया गया है. जिसमें राहुल अपनी टीम से बेस्ट परफॉर्म कर रहे हैं. राहुल की अतरंगी और फनी हरकतें फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. सिद्धार्थ के लिए जहां राहुल ने फनी डांस किया तो आने वाले एपिसोड में राहुल सीनियर हिना खान को रिझाने के लिए शर्टलेस डांस करेंगे. राहुल ने हिना खान के लिए एक रोमांटिक शायरी भी बोली. 

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV

राहुल से इंप्रेस हुईं हिना खान

हिना खान की गुलाबों की दुकान खुलते ही राहुल वैद्य उन्हें इंप्रेस करने में बिजी हो गए. वीडियो में दिखाया गया है कि हिना खान के लिए राहुल टावल वाले सांवरिया बनकर डांस कर रहे हैं. राहुल की शायरी ने हिना खान का दिल जीत लिया. राहुल के अतरंगी डांस और नौटंकी ने सभी को लोटपोट किया. राहुल ने टास्क के दौरान एजाज खान संग शर्टलेस होकर डांस भी किया. 

राहुल जहां अपना फन साइड दिखा रहे हैं. वहीं बुधवार के एपिसोड में जमकर घमासान भी देखने को मिलेगा. संचालक निक्की के गाली देने से जैस्मिन भसीन काफी नाराज हैं. जैस्मिन रोते हुए बिग बॉस से निक्की की शिकायत करती हैं. निक्की की जैस्मिन और शहजाद से लड़ाई होगी. निक्की के संचालन से जैस्मिन की टीम काफी नाराज है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement