
पॉपुलर टीवी कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे हैं. तभी से दोनों के फैन्स इस उम्मीद में हैं कि दोनों ही जल्दी फैमिली प्लानिंग करेंगे. इसे आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे और न्यूज देंगे. अब फैन्स के इस सवाल का राहुल वैद्य ने जवाब दे दिया है. राहुल खुद चाहते हैं कि वह जल्दी से पिता बनें, लेकिन स्टोरी में एक ट्विस्ट है.
राहुल चाहते हैं 'बेबी'
इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने मजाक करते हुए कहा कि मैं तो कल ही बच्चे का स्वागत कर लूं. मैं तो पहले ही दिन से बोल रहा हूं और इसके लिए बहुत मेहनत भी कर रहा हूं, लेकिन दिशा मानती ही नहीं है. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में राहुल वैद्य ने अपने मन की बात तो कही, लेकिन मजाक में. वहीं, दिशा परमार का रिएक्शन इसपर एकदम अलग था.
दिशा ने कहा, "सुनो, हमारी शादी को अभी केवल सात या आठ महीने ही हुए हैं. हम इसके बारे में और थोड़ा इंतजार कर सकते हैं." बाद में राहुल ने सीरियस होकर कहा, "यह पूरी तरह से दिशा पर निर्भर करेगा कि उन्हें बेबी कब चाहिए. जब भी ओके हों या फिर रेडी हों, क्योंकि मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. महिला के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज भी होता है, क्योंकि उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. मैं दिशा को पूरी आजादी देना चाहता हूं कि वह भी बेबी को लेकर निर्णय लेंगी, मेरी उसमें हामी रहेगी."
राहुल वैद्य-दिशा परमार में से कौन नहीं मानता अपनी गलती? सिंगर ने बताया
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार एक ऐड में नजर आए, जिसमें दोनों वैलेंटाइन सेलिब्रेट करते दिखाई दिए. राहुल वैद्य ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "फुल स्टाइल में मेरा वैलेंटाइन डे प्लान रहा है, दिशा परमार के साथ." राहुल और दिशा की लव लाइफ की शुरुआत 'बिग बॉस 14' से हुई. दरअसल, दोनों पहले से ही अच्छे दोस्त थे, लेकिन राहुल ने दिशा को शो में शादी के लिए नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था. दोनों ने 16 जुलाई को शादी की. इस बात को लेकर फैन्स खासी एक्साइटेड भी नजर आए थे.