Advertisement

गुम है किसी के प्यार में: रजत-सवी हुए रोमांटिक, प्यार के पलों को देख फैन्स हुए इम्प्रेस

सागर और मरुनमई की शादी में एक रस्म होने वाली है. जहां रजत और सवी के बीच पान खाने को लेकर एक रोमांटिक सीन होगा. शादी की रस्मों में शामिल हुए रजत और सवी की साली साहिबा उन्हें ये पान वाला रोमांटिक सीन करने के लिए मजबूर करती है.

गुम है किसी के प्यार में गुम है किसी के प्यार में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

टीवी का पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फैन्स का भरपूर मनोरंजन करता नजर आ रहा है. भविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, रजत और सवी के बीच भी नजदीकियां बढ़ती दिक रही हैं. आने वाले एपिसोड में रजत और सवी के बीच एक रोमांटिक सीन होता नजर आने वाला है. 

Advertisement

रजत-सवी का रोमांटिक सीन वायरल
सागर और मरुनमई की शादी में एक रस्म होने वाली है. जहां रजत और सवी के बीच पान खाने को लेकर एक रोमांटिक सीन होगा. शादी की रस्मों में शामिल हुए रजत और सवी की साली साहिबा उन्हें ये पान वाला रोमांटिक सीन करने के लिए मजबूर करती है. शिखा पांडे (एक्ट्रेस) ने इस सीन को लेकर कहा- शादियों में ही तो सालियों को मौका मिलता है कि वो अपने जीजू के साथ थोड़ी खट्टी-मिठी नोंकझोंक कर सकें. ऐसे में मैंने अपने खडूस जीजू को ये करने के लिए मजबूर किया. 

जब इस पान वाली रस्म की शुरुआत हुई तो रजत इसके लिए तैयार थे. लेकिन सवी नहीं मान रही थीं. पीछे से जब बहन ने धक्का दिया तो रजत ने उन्हें थाम लिया. इसी बीच इस रस्म की शुरुआत हुआ और रजत के मुंह से सवी को पान खाने का केल शुरू हुआ. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैन्स के बीच काफी पसंद की जा रही है. 

Advertisement

बता दें कि इस सीरियल ने फैन्स का काफी मनोरंजन किया हुआ है. हालांकि, स्टार कास्ट पहले से काफी बदली है, लेकिन एक्टिंग में कोई कम नजर नहीं आता है. फैन्स रजत और सवी की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों की नटखट बातें और नोंकझोंक को भी लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement