Advertisement

Rajeeta Kochhar Passed Away: नहीं रहीं 'कहानी घर घर की' एक्ट्रेस रजिता कोचर, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

70 साल की उम्र में एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन हो गया है. टेलीविजन और फिल्मों में रजिता कोचर ने कई तरह के किरदार निभाए. कहानी घर घर की के अलावा वो हातिम और कवच जैसे शोज के लिए भी जानी जाती हैं.  पर आज भी लोग उन्हें कहानी कहानी घर की दादी बुआ के तौर पर जानते हैं.

रजिता कोचर रजिता कोचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

टेलीविजन-बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रजिता कोचर नहीं रहीं. 23 दिसंबर को 70 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया. रजिता कोचर कई हिंदी फिल्मों और शोज में दमदार रोल के लिए जानी जाती हैं. आखिरी बार वो कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' में दिखाई दी थीं. 
 
नहीं रहीं रजिता कोचर
टेलीविजन और फिल्मों में रजिता कोचर ने कई तरह के किरदार निभाए. 'कहानी घर घर की' के अलावा वो 'हातिम' और 'कवच' जैसे शोज के लिए भी जानी जाती हैं.  हालांकि, आज भी लोग उन्हें 'कहानी कहानी घर की' दादी बुआ के तौर पर जानते हैं. 70 की उम्र में रजिता काफी एक्टिव और फिट थीं. इसलिये उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन रेनल फेलयर की वजह से हुआ. पिछले साल उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी आया था. इसके बाद वो पैरालिसिस से पीड़ित थीं. हालांकि, दवाई और दुआएं असर कर रही थीं और उनकी तबियत सुधरती हुई लग रही थी. रजिता कोचर ठीक हो रही थीं. पर 20 दिसंबर को अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. फिर पेट में दर्द शुरू हुआ. रजिता की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में वो वेंटिलेटर पर थीं. मगर वो ठीक होकर घर नहीं आ सकीं. 

मां कहकर बुलाते थे को-स्टार 
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रजिता कोचर की भतीजी नुपुर कमपानी ने बताया कि उन्हें उनके को-स्टार्स मां कहते थे. ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद वो रेस्ट मोड में थीं. इसलिये वो किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं हो रही थीं. नुपुर का कहना है कि रजिता उनके लिए मां से बढ़ कर थीं. वो हमेशा पॉजिटिव चीजों पर फोकस करती थीं. उन्होंने हमेशा लोगों को प्यार और पॉजिटिविटी देने की कोशिश की है. 

Advertisement

रजित कोचर की भतीजी का कहना है कि उन्हें पता चल चुका था कि अब वो जीने वाली नहीं हैं. इसलिये आखिरी समय में उन्होंने भतीजी नुपुर का शुक्रिया अदा किया. रजिता कोचर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए गए किरदार हमेशा हमारे जहन में याद बनकर रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement