Advertisement

राजीव सेन-चारू असोपा का होगा पैचअप? तलाक की खबरों के बीच दोनों में अक्सर होती है बातचीत

हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर राजीव सेन ने नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्हें कहते देखा गया कि आज भी वह चारू असोपा के कॉन्टैक्ट में हैं. बेटी जियाना के लिए वह लगातार उनसे अपडेट लेते रहते हैं. वह चाहते हैं कि चारू अपने बनाए रास्ते पर चलें और वह जो जिंदगी में करना चाहती हैं करें.

चारू असोपा, राजीव सेन चारू असोपा, राजीव सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

टीवी एक्ट्रेस चारू  असोपा पति राजीव सेन संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों ही पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने डिवोर्स की बातें कर रहे हैं. यूजर्स भी इनकी चुटकी ले रहे हैं. चारू असोपा ने जिस तरह राजीव सेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्हें सुनने के बाद तो यही लगता है कि दोनों के बीच चीजें काफी खराब हैं. हालांकि, बेटी जियाना की परवरिश दोनों साथ मिलकर कर रहे हैं. राजीव सेन का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसपर वह अपने फैन्स संग इंट्रैक्ट करते नजर आते हैं. 

Advertisement

राजीव ने शेयर किया यूट्यूब वीडियो
हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर राजीव सेन ने नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्हें कहते देखा गया कि आज भी वह चारू असोपा के कॉन्टैक्ट में हैं. बेटी जियाना के लिए वह लगातार उनसे अपडेट लेते रहते हैं. वह चाहते हैं कि चारू अपने बनाए रास्ते पर चलें और वह जो जिंदगी में करना चाहती हैं करें. वीडियो में राजीव सेन ने कहा. "मैं चारू के टच में हूं. मैं अपने हिसाब से उनसे अच्छे से ही बात करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं उन्हें व्हॉट्सएप मैसेजेज करता रहता हूं. उन्हें अच्छा महसूस कराने की कोशिश करता हूं कि हां, मैं उनके साथ हूं फिर चाहे फिजीकली मैं वहां मौजूद न रहूं, लेकिन उन्हें जब भी मेरी जरूरत पड़े, मैं उनके साथ ही हूं. मैं सुनिश्चित कर रहा हूं कि जियाना ठीक रहे. चारू जो भी कुछ करना चाहती हैं, वह करें. वह अपना रास्ता बनाएं. खुश रहें."

Advertisement

इसके अलावा राजीव सेन ने अपने चैनल के जरिए यह भी कहा कि जो भी फैन्स चारू को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, वे उन्हें सपोर्ट करते रहें. उसको सिंपेथी चाहिए तो उन्हें भर-भरकर दो. उन्हें महसूस होने दो कि वह जीत रही हैं. महसूस कराओ कि वह बेहद खुश हैं. महसूस कराओ कि दुनिया उनके लिए बनी है. 

चारू ने लगाए थे राजीव पर आरोप
बता दें कि राजीव सेन के घर से निकलकर चारू असोपा ने अपना खुद का आशियाना बनाया है. हालांकि, दिखने में वह छोटा है, लेकिन बेटी जियाना और उनके लिए बहुत बड़ा है. इससे पहले एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने कहा कि राजीव सेन उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वह उनपर अफेयर के आरोप लगा रहे हैं. पिंकविला संग बातचीत में चारू ने कहा था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो राजीव ने उन्हें चीट करने की कोशिश की. उनपर हाथ उठाया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement