Advertisement

क्या सुधर रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता? Rajeev Sen ने Charu Asopa के लिये पोस्ट किया वीडियो

राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और कपल के तलाक की खबरें आने लगीं. हालांकि, अब तक दोनों ऑफिशियली अलग नहीं हुए हैं. अब वहीं राजीव सेन का यूं चारू की तारीफ करना. इनके रिश्ते की दूसरी कहानी बयां कर रहा है. 

चारू असोपा, राजीव सेन चारू असोपा, राजीव सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन का बिखरा रिश्ता हेडलाइंस में बना हुआ है, पर लगता है कि चारू और राजीव का रिलेशनशिप धीरे-धीरे ट्रैक पर आने लगा है. सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा के हसबैंड राजीव ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजीव अपनी वाइफ चारू की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

राजीव ने की चारू की तारीफ 
राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और इनके तलाक की खबरें आने लगीं. हालांकि, अब तक कपल ऑफिशियली अलग नहीं हुआ है. अब वहीं राजीव सेन का यूं चारू की तारीफ करना. इनके रिश्ते की दूसरी कहानी बयां कर रहा है. 

Advertisement

असल में चारू ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में अपनी बेटी जियाना की बीमारी का जिक्र किया था. अब उस पर राजीव सेन ने रिएक्ट किया है. वीडियो में राजीव सेन कहते हैं, मैं सुबह जियाना से मिला था. वो मुझे देख कर खुश है. मैं भी उसे देख कर खुशी से पागल हो गया. पर वो पहले से कमजोर हो गई है. बीमारी की वजह से उसका वजन कम हो गया है. पर भगवान की दया से अब जियाना पहले से ठीक है. चारू काफी अच्छे से उसकी केयर कर रही है. मां और बेटी दोनों ने ही वजन घटा लिया है. डॉक्टर्स का कहना है कि चारू और राजीव की बेटी अब रिकवर कर रही है.

क्या बेटी जोड़ेगी रिश्ता?
चारू असोपा और राजीव सेन दोनों ही अलग होने का फैसला ले चुके हैं. इंटरव्यूज में चारू अलग होने की वजह भी बता चुकी है. वहीं अब राजीव का ये वीडियो देख कर लगता है कि बेटी की वजह से शायद कपल अपने रिश्ते को एक मौका दे सकते हैं. फिलहाल ये बात कितनी सच साबित होती है, आने वाले दिनों में इसका पता लग जायेगा.  

Advertisement

जब तक आप चारू असोपा के व्लॉग और डांस वीडियो एंजॉय करिए. उम्मीद है कि चारू असोपा और राजीव सेन की बेटी जियाना जल्द ही ठीक हो जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement