Advertisement

'5 स्टार होटल, ब‍िजनेस क्लास ट‍िकट दो फिर करूंगा फ्री में शो', क्यों बोले राजीव ठाकुर?

कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया है कि वो शोज फ्री में करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्हें ट्रेवल बिजनेस क्लास फ्लाइट में मिले और उन्हें 5 स्टार होटल के सुइट रूम में ही ठहराया जाए. उन्होंने अपनी जिंदगी में लग्जरी के महत्व को समझाया.

राजीव ठाकुर राजीव ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

कॉमेडियन राजीव ठाकुर का नाम कॉमेडी के ग्रुप में काफी लिया जाता है. वो अपने दोस्त कपिल शर्मा के शो में भी नजर आते हैं. लोग उनके एक्ट को काफी पसंद किया करते हैं. लेकिन राजीव के लिए ये सफर उतना आसान नहीं रहा. उन्होंने लगातार अपने काम को अच्छा बनाने के लिए मेहनत की और आज 'IC814' नाम की वेब सीरीज से हर तरफ छा गए. एक्टर ने अपनी इस सक्सेस को काफी एन्जॉय किया. वो लगातार जगह-जगह जाकर शोज किया करते हैं, उनकी डिमांड भी बाकी कॉमिक एक्टर्स की तरह काफी बढ़ गई है.

Advertisement

लग्जरी के महत्व को समझाते राजीव ठाकुर, चाहते हैं ऐश-ओ-आराम

हाल ही में राजीव 'दोस्तकास्ट' चैनल में पहुंचे जहां उन्होंने खुद पर पैसे खर्च करने के महत्व पर बात की. उन्होंने इस दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया. राजीव का कहना है कि वो शो कम पैसों में भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन उनकी फ्लाइट की टिकट बिजनेसक्लास होनी चाहिए और होटल 5 स्टार से कम नहीं होना चाहिए. कॉमेडियन ने कहा, 'मुझसे तुम शो फ्री में करा लो, लेकिन तुम्हें टिकट बिजनेसक्लास ही देनी पड़ेगी. तुम्हें 5 स्टार में सुइट रूम ही देना पड़ेगा वरना मैं नहीं जाऊंगा.'

'ये मैंने अब छोड़ दिया. पैसे कम करा लो मुझसे लेकिन ये देना ही पड़ेगा. मुझे बड़ा मजा आता है. बिजनेस लाऊंज में जाओ, उसका अपना ही एक मजा है. मेरा घर से पेट भरा भी हो ना फिर भी मैं कुछ चीजें ऑर्डर कर देता हूं. जिन्होंने गरीबी देखी है ना, भाई अब नहीं जिओगे जिंदगी तब भी आपको भागकर फ्लाइट पकड़नी है. फिर क्या फन है जिंदगी. आप जिंदगी में क्यों ऐसे बने थे?'

Advertisement

5 स्टार होटल और बिजनेसक्लास में ट्रेवल चाहते राजीव, फ्री में शो के लिए तैयार

राजीव ने आगे कहा, 'मैंने फिल्मों में देखा था कि एक बड़ा आदमी आता है, ऐसे ऑर्डर करता है, शानदार सीट पर बैठा है. मुझे पैसा नहीं चाहिए, मुझे लग्जरी दिला दो. सुइट रूम, बाथटब में मैं कभी नहाया नहीं हूं लेकिन वो फील के लिए आप बड़े होने की कोशिश करते हो. अब तो और तमन्ना बढ़ आई है. मैंने कुछ और रूम्स देख लिए हैं. मुझे लगता है ये जरूरी है लाइफ के लिए. वरना पैसे तो आप घरवालों के लिए कमा रहे हो. उन्होंने ले जाना है या बैंक में पड़ा रहने देना है.'

राजीव ने आगे ये भी कहा कि जो लोग गरीबी से उठकर आते हैं, वो अपने ऊपर पैसा खर्च नहीं कर पाते हैं. उनकी अधिक्तर जिंदगी परिवार की देखभाल में ही निकल जाती है. राजीव का कहना है कि वो अब अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ देने के लिए ही पैसा कमाते हैं. बात करें राजीव ठाकुर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement