Advertisement

Raju Shrivastav Health Update: ब्रेन डेड अवस्था में राजू श्रीवास्तव, बिगड़ी तबीयत, परिवार कर रहा ठीक होने की दुआएं

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है. उनका ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में पहुंच गया है. राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं. वह कोई करिश्मा करें.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर बड़े खबर आई है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है. उनका ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में पहुंच गया है. राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं. वह कोई करिश्मा करें.

'अब सब भगवान भरोसे है'

एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के मामले में आई ये खबर सही में चिंताजनक है. उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना का कहना है कि आज सुबह डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि राजू का ब्रेन काम नहीं कर रहा है. वह लगभग डेड की स्थिति में है. हार्ट भी प्रॉब्लम कर रहा है. हम सब लोग परेशान है. सब भगवान से प्रार्थना कर रहे है. परिवार के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

एम्स में राजू श्रीवास्तव की अचानक बिगड़ी तबीयत को लेकर उनके समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में राजू श्रीवास्तव के घर कानपुर में उनके परिचित, परिजनों और दोस्तों की भीड़ लग गई है. इस अवसर पर राजू श्रीवास्तव के साथ हर समय रहने वाले उनके पीए गर्वित नारंग भी दिल्ली से अचानक कानपुर पहुंचे.

राजू के दिमाग में आई सूजन

इस दौरान आजतक ने गर्वित नारंग से बात की. उन्होंने बताया कि आखिर राजू की तबीयत अचानक कैसे बिगड़ी? इसके साथ हमने राजू श्रीवास्तव के उन दोस्तों से बात की जो आज दिन में राजू के परिवार से बात कर चुके थे. उनका कहना था कि राजू की तबीयत कल रात में ब्रेन में सूजन आने के बाद से कुछ ठीक नहीं थी. लेकिन उसके बाद से ज्यादा खराबी नहीं हुई है.

Advertisement

राजू के पीए गर्वित नारंग का कहना है कि डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि हमने उनको इंजेक्शन दिए थे. उसके बाद से ब्रेन में सूजन आई है. उससे यह भी हो सकता है सूजन कम होने के बाद राजू की हालत में सुधार हो और ब्रेन फिर से काम करने लगे. गर्वित ही यह इंजेक्शन लेकर डॉक्टरों को देकर आए थे. गर्वित अब फिर दिल्ली निकल गए हैं.

परिजनों का क्या है हाल?

इसी दौरान हमने राजू के घर पर ही राजू से जुड़े इन सभी लोगों से बात करके उनकी भावना, उनकी आशा को समझने की कोशिश की. सबको यही लगता है कि राजू भाई अभी ठीक होकर लौट कर घर आएंगे. राजू के दोस्त संजय कपूर ने अभी कुछ देर पहले ही राजू के साले आशीष श्रीवास्तव से बात की है. उसमें वासियों को फोन पर बताया कि अभी भी डॉक्टर हर्षवर्धन जी देखने आई हैं. इनको चेक करने के बाद वो रिपोर्ट देंगे तो लेटेस्ट अपडेट पता चलेगा. संजय का कहना है कि आशीष ने भी बताया कल रात में जिस तरह स्थिति बिगड़ी थी उसके पास से डॉक्यूमेंट को कुछ कंट्रोल भी कर लिया गया था.

10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए कार्डियक अरेस्ट हुआ था. इसके बाद से वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव को पिछले आठ दिनों से होश नहीं आया है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगातार लगी हुई है. गुरूवार सुबह एक्टर शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट दी थी. उन्होंने कहा था कि राजू की हालत स्थिर है. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अब ऐसा नहीं है.  

Advertisement

शेखर ने बताया था राजू का हाल

ट्विटर पर शेखर सुमन ने बताया था कि वह कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की फैमिली से कॉन्टैक्ट बनाए हुए हैं. उन्होंने लिखा था, 'राजू की तबीयत को लेकर आज की अपडेट यह है कि वह स्टेबल हैं. अभी भी बेहोश हैं लेकिन स्टेबल हैं. उन्हें रिकवर करने में अभी एक हफ्ता और लगेगा. उनके जल्द ठीक होने की दुआ कीजिए. हर हर महादेव.'

इससे पहले शेखर सुमन ने बताया था कि 15 दिनों पहले उन्होंने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि राजू श्रीवास्तव, कॉमेडी शो 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के सेट पर पहुंचे थे. ऐसे में उन्होने शेखर संग वैनिटी वैन में लंबी बातचीत की थी. साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि राजू श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले अपनी उंगली हिलाई थी.

10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट होने के बाद राजू श्रीवास्तव के ट्रेनर ने उनको एम्स में भर्ती करवाया गया था. वह एक होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए अचानक गिर पड़े थे और बेहोश हो गए थे. बेहोशी की हालत में ही उनका ट्रेनर उन्हें अस्पताल लेकर गया था. तब से राजू श्रीवास्तव का इलाज एम्स में चल रहा है. उनका परिवार उनके साथ है. पहले बताया गया था कि कॉमेडियन का दिमाग रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने की थी परिवार से बात

इसके बाद यह भी खबर आई थी कि राजू का MRI किया गया है, जिसमें उनकी दिमाग की एक नस दबी हुई आई है. इसी को ठीक करने में डॉक्टर लगे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य राजनेताओं और मंत्रियों ने राजू श्रीवास्तव के परिवार को कॉन्टैक्ट कर कॉमेडियन का हाल लिया है. साथ ही अच्छे से अच्छा इलाज मिलने का आश्वासन भी उन्हें दिया है.

फैंस और परिवार राजू श्रीवास्तव की सेहत और उनके जल्द ठीक होने की दुआ लगातार कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement