Advertisement

Video: जब आजतक के मंच पर राजू श्रीवास्तव ने जमाई थी ठहाकों की महफ़िल

58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव का निधन हर किसी के लिये शॉकिंग है. उन्हें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से लोकप्रियता मिली थी. राजू श्रीवास्तव जहां भी जाते थे अपनी कॉमेडी से महफिल जमा देते थे. राजू श्रीवास्तव ने आजतक के कार्यक्रमों में अपनी कॉमेडी से महफ़िल जमा दी थी.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव को ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को ट्रेड मिल पर चलते हुए बेहोश हो गये थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें कॉर्डियक अरेस्ट आया था. डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बावजूद राजू श्रीवास्तव को बचाया नहीं जा सका. 

Advertisement

आज भले ही राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी उन्हें लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रखेगी. राजू श्रीवास्तव ने आजतक के कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. 

राजू श्रीवास्तव ने की मुलायम सिंह की मिमिक्री 

एक तरफ 4 मई से लॉकडाउन 3.0 लागू हुआ था. दूसरी ओर सरकार ने शराब की दुकान खोलने की छूट दे दी थी. सरकार के इस ऐलान के बाद शराब की दुकानों पर शराब लेने वालों की भीड़ जमा हो गई. इस पर जब राजू श्रीवास्तव से बात की गई, तो उन्होंने मुलायम सिंह यादव की मिमिक्री करते हुए मजेदार तरीके से हालातों को बयां किया. 

- राजू श्रीवास्तव के जोक पर लगे ठहाके 

गोरखपुर महोत्सव 2020 में राजू श्रीवास्तव जैसे ही स्टेज पर पहुंचे अपने जोक से वहां मौजूद लोगों को हंसाना शुरू कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को राजू श्रीवास्तव का शो एंजॉय करते देखा गया था.

Advertisement
 
 

राजू श्रीवास्तव कैसे बने 'चोटी' कलाकार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एजेंडा आजतक 2018 के मंच पर अपने अंदाज में जिंदगी के अनुभवों को कॉमेडी के तौर पर पेश किया. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि चोटी कलाकार बनने के लिये उन्हें क्या-क्या करना पड़ा. 

- राजू श्रीवास्तव से जानिये सर्दी के फायदे

आजतक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जोक सुनाते हुए बताया कि गर्मी के मुकाबले ठंड के मौसम के फायदे क्या हैं.

 
 

- राजनीति पर ली चुटकी

एजेंडा आजतक 2018 के मंच पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने राजनीति पर भी जमकर चुटकी ली थी.

 

-मुलायम परिवार पर ली चुटकी 

मौका कोई भी हो राजू श्रीवास्तव को लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना बखूबी आता था. एजेंडा आजतक 2016 के मंच पर भी उन्होंने ऐसा ही किया. राजू श्रीवास्तव ने मुलायम सिंह यादव के परिवार पर चुटकी ली. इसके बाद लोगों का हंस-हंस कर जो बुरा हाल हुआ. वो आप खुद ही देख लीजिये. 

 
 

- रेल मंत्री से राजू श्रीवास्तव की मुलाकात

एजेंडा आज तक कार्यक्रम को मजेदार बनाने के लिये राजू श्रीवास्तव ने रेल मंत्री से उनकी मुलाकात का किस्सा सुनाया. जानिये लालू यादव से उनकी मुलाकात कैसी थी. 
 

Advertisement
 
 
इसके अलावा राजू श्रीवास्तव की याद में देखें वो वीडियो, जो साबित करते हैं कि उन जैसा कोई नहीं होगा. 

- राजू श्रीवास्तव स्टैंडअप कॉमेड

राजू श्रीवास्तव इस वीडियो में बता रहे हैं कि एक मद्रासी अन्ना 'हम आपके हैं कौन' फिल्म देख कर आते हैं. इसके बाद भैया को अपने स्टाइल में उसकी स्टोरी सुनाते हैं. 

- भाई लोगों का प्रवचन

क्लिप में राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड एक्टर्स के क्रेज पर कॉमेडी करते दिख रहे हैं. स्टैंडअप कॉमेडी के जरिये वो बता रहे हैं कि कैसे आम लोग सेलेब्स से मिलने और उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए उतावले रहते हैं.
 

- बहन की शादी

राजू श्रीवास्तव का वीडियो देख कर आपको अंदाजा हो जायेगा कि इंडियन वेडिंग में जब घर के लोग खाना खा रहे होते हैं, तो उनके साथ क्या होता है. कई लोग इस बात से खुद को रिलेट भी कर पायेंगे. 

- जब गजोधर भैया ने देखी देवदास

देवदास बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है. अब तक आपने कई लोगों से फिल्म के बारे में सुन लिया होगा. पर गजोधर भैया का रिव्यू सबसे स्पेशल रहा. सुनिये यूपी वाले भैया फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं. 

- लालू यादव की मिमिक करके सबको खूब हंसाया

Advertisement

राजू श्रीवास्तव एक ऐसी हस्ती थी जिनके जोक पर हर कोई हंस देता था. आज तक एजेंडा के दौरान उन्होंने लालू यादव की मिमिक भी की थी. जिसे देखने के बाद खुद लालू यादव भी हंस पड़े थे.

- कपिल के शो को बनाया मजेदार

राजू श्रीवास्तव जहां भी जाते थे, अपनी कॉमेडी से सब पर गहरी छाप छोड़ देते थे. कॉमेडी के बादशाह ने कपिल शर्मा शो पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया था. देखिये राजू श्रीवास्तव की मौजूदगी में शो कितना मजेदार रहा था. 

- बारातियों की पोल खोलते दिखे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव कहते हैं कि दिसंबर शादियों का महीना होता है. दिल्ली हो या नॉर्थ इंडिया हर जगह बारात ही बारात नजर आती है. शादी के बारे में बताते हुए उन्होंने उसमें आने वाले बारातियों की पोल भी खोल डाली. 

- राजू की कॉमेडी ने सबको गुदगुदाया

इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव आज की मॉर्डन शैली पर व्यंग करते नजर आ रहे हैं. राजू ने जिस तरह मॉर्डन कल्चर पर कॉमेडी की है. वो सुन कर हंसी रोक पाना बेहद मुश्किल है.

- इंडियन वेडिंग पर क्या बोले राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव समझा रहे हैं कि कैसे इंडियन वेडिंग में शादी से पहले कैसे वर-वधू की कुंडली मिलाकर उनके भविष्य की भविष्यवाणी की जाती है. इसके अलावा ये भी जानिये कि पूरी शादी में क्या-क्या ड्रामा होता है. 

Advertisement

- राजू श्रीवास्तव जैसा कोई नहीं

आम जनता, नेता और बॉलीवुड सेलेब्स की कॉमेडी करने वाले राजू श्रीवास्तव ने दूरदर्शन पर आने वाली न्यूज पर भी कॉमेडी की थी. जिसे देख कर कहना होगा कि राजू जैसे कोई नहीं. 

-बाढ़ में गजोधर भैया का इंटरव्यू 

इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव बता रहे हैं कि हमारे यहां जब बारिश होती है, तो मीडिया वाले बाढ़ से पीड़ित लोगों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं. इस मुद्दे को उन्होंने जिस तरह बताया है ना. वो देख कर बस दिल खुश हो जायेगा. 

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसबंर 1963 को कानपुर में हुआ था. वो आम आदमी और रोजमर्रा की घटनाओं पर व्यंग करने के लिये मशहूर थे. राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से सिर्फ आम इंसान ही नहीं, बल्कि मंत्री और एक्टर्स सबको हंसने पर मजबूर कर देते थे. वो एक फिटनेस फ्रीक सेलिब्रिटी थे, जिनका 58 साल की उम्र में दुनिया से जाना हर किसी को स्तब्ध कर गया. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement