Advertisement

15 दिन बाद Raju Srivastav को आया होश, दोस्त Sunil Pal बोले- चमत्कार हो गया

बीते 15 दिनों से राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर हर कोई टेंशन में था. राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त सुनील पाल फैंस से लगातार उनकी हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे थे. राजू श्रीवास्तव के होश में आते ही सुनील पाल ने ये अच्छी खबर फैंस से शेयर की है. सुनील पाल के चेहरे की खुशी देखने लायक है.

सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

Raju Srivastav Health Update- दवा और दुआ रंग लाई. आखिरकार 15 दिन बाद सबके चहेते राजू श्रीवास्तव को होश आ गया. पिछले दो हफ्ते से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के AIMS में इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स, फैमिली, दोस्त और फैंस हर कोई राजू श्रीवास्तव के ठीक होने की दुआ कर रहा था. डॉक्टर्स अपनी कोशिश में लगे थे. वहीं फैंस झोली फैलाकर ऊपरवाले से उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे. राजू श्रीवास्तव के होश में आते ही उनके जिगरी दोस्त सुनील पाल बेहद खुश नजर आ रहे हैं

Advertisement

सुनील पाल ने किया रिएक्ट 
सूत्रों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर होश आया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी कंडीशन को चेक किया. एक तरफ राजू श्रीवास्तव को होश आया. दूसरी ओर उनके दोस्त सुनील पाल के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट को लेकर aajtak.in के साथ एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में वो कह रहे हैं कि गुड न्यूज राजू श्रीवास्तव को होश आ गया. मैं कहता था कि चमत्कार होगा. परमात्मा हंसाने वाले को नाराज नहीं कर सकता. सारे परिवार, दोस्त और जिस जिस ने दुआ की सभी को प्यार, धन्यवाद. आगे वो कहते हैं कि राजू भाई आप जियो हजारों साल यही दुआ है. सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट देकर उनके फैंस का मन खुश कर दिया. वाकई ये आज के दिन की सबसे अच्छी खबर है.

Advertisement

क्या बिग बी की आवाज ने किया कमाल?
कुछ समय पहले ही डॉक्टर्स ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग की तीन नस में से एक नस ब्लॉक है. जिसके ट्रीटमेंट के लिये न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली जा रही थी. इसके अलावा कॉमेडियन की मानसिक कंडीशन ठीक करने के लिये उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनाई जा रही थी. बिग बी के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग सुना कर उन्हें होश में लाने की कोशिश की जा रही थी. 

देखिये डॉक्टर्स की ये कोशिश कामयाब भी हुई. देर से सही लेकिन डॉक्टर्स की दवा और लोगों की दुआ काम आई. राजू श्रीवास्तव को होश आ गया. उम्मीद है कि सुनील पाल के बाद अब राजू श्रीवास्तव खुद अपनी हेल्थ अपडेट फैंस से शेयर करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement