Advertisement

Raju Srivastava health update: छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने दिया राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट, फेक न्यूज पर भी तोड़ी चुप्पी

राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार को लेकर लगातार चीजें सामने आ रही हैं. भाई दीपू श्रीवास्तव ने भाई राजू का हेल्थ अपडेट दिया है. आजतक संग उन्होंने स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राजू की तबीयत को लेकर फेक न्यूज पर भी बात करते नजर आए.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

परिवार की ओर से लगातार राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आ रहा है. राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहों के बारे में भी वह बता रहे हैं. 

दीपू ने बनाया वीडियो
आजतक को दीपू ने वीडियो बनाकर भेजा. उसमें उन्होंने कहा कि नमस्कार, मेरे मित्रों और राजू भाई के चाहने वालों. मैं हूं दीपू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव जी का छोटा भाई. मन दुखी था, वीडियो बनाने का मन तो नहीं कर रहा था, लेकिन जब मैंने देखा कि पिछले दो-तीन दिन से कुछ बेशर्म लोग सोशल मीडिया पर ऊट-पटांग पोस्ट कर रहे हैं, उन्हें पढ़कर और देखकर मैं यही कहूंगा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. बिना परिवार वालों से बातचीत किए या फिर वैरिफाई किए, उन्होंने पोस्ट किए. शायद इसलिए उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि उनके पेज को ज्यादा लाइक मिलेंगे और उनके फॉलोअर्स बढ़ेंगे. यह सभी कुछ पढ़कर मन विचलित हो गया. इसलिए मैंने यह वीडियो बनाया. 

Advertisement

यही कहूंगा कि हम सभी के चहेते गजोधर भइया उर्फी राजू भाई आईसीयू में हैं. एम्स अस्पताल में हैं. यह बात पूरी दुनिया जानता है. आप सभी की दुआएं काम कर रही हैं. एम्स एक अच्छा अस्पताल है. डॉक्टर्स अपना शानदार दे रहे हैं. अच्छी रिकवरी हो रही है. अच्छा इलाज चल रहा है राजू भइया का. इसलिए झूठी अफवाहों पर ध्यान दें. हमारे राजू भाई फाइटर हैं और वह बहुत जल्दी जंग जीतकर आप सभी के बीच बहुत जल्द आएंगे, अपनी कॉमेडी की दुकान खोलने. आप सभी को हंसाएंगे. दुआएं करते रहें. डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम लगी है. सबसे अच्छे डॉक्टर्स हैं, उनका भी यही कहना है कि वह अपना बेस्ट दे रहे हैं. बहुत जल्द राजू जी हम सभी के बीच आएंगे. 

धैर्य रखिए, यूट्यूब और फेसबुक पर जो लोग ऊट-पटांग चीजें डाल रहे हैं, इसपर बिल्कुल विश्वास न करें. जब परिवार वाले कोई खबर देंगे तो सही होगा. जल्द ही राजू भइया आएंगे. ये लोग सिर्फ अफवाहें फैला रहे हैं जो बेकार की न्यूज राजू भइया की हेल्थ को लेकर दे रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ परिवार के बयान पर ही भरोसा करें. पूरा परिवार दिल्ली में हैं. अस्पताल में हैं. बहुत जल्द राजू जी आएंगे हम सबके बीच हंसाने. 

Advertisement

राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर उड़ रहीं अफवाहें
राजू श्रीवास्तव के दोस्त अशोक मिश्रा और मैनेजर राजेश शर्मा ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर जितनी भी अफवाहें उड़ रही हैं और मीडिया में न्यूज आ रही हैं, उन सभी से परिवार आहत है. अशोक मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर्स राजू को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर्स उन्हें अपनी निगरानी में रखे हुए हैं. डॉक्टर्स ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. न ही कोई बुरी खबर है. कई सारे चैनल्स और मीडिया में राजू के निधन की खबर चली, इसने भाभी को बहुत आहत किया. वह रो रही थीं. बच्चे यंग एज के हैं वे रो रहे हैं. बच्चे कह रहे पापा हमारे सामने हैं और उनके बारे में ऐसी खबर चल रही है. वे लोग काफी अपसेट हैं. 

राजू श्रीवास्तव की स्पीडी रिकवरी के लिए फैन्स और परिवार के लोग लगातार दुआ कर रहे हैं. खबरें थीं कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गया है. उनके ब्रेन में दवाइयों और इंजेक्शन की वजह से सूजन आ गई है. कॉमेडियन के मैनेजर राजेश शर्मा ने आजतक संग बातचीत में जानकारी दी कि राजू सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं. स्टेबल हैं सभी चीजें. चीजें पॉजिटिविटी की तरफ बढ़ी हैं. कल उनकी हालत काफी परेशान करने वाली थीं. पहले ब्रेन में सूजन थी, अब वह नहीं है. वह ब्रेन डेड नहीं हैं. वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं. उनके सारे ऑर्गन चल रहे हैं. बिल्कुल ठीक हैं वह. नए डॉक्टर जो हैं वह मेडिकल ट्रीटमेंट करेंगे तो आगे और बेहतर होने के आसार हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement