Advertisement

राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर में शामिल नहीं हो सके भाई काजू, आख‍िर क्या है वजह?

राजू श्रीवास्तव को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजू का अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजू को उनके तमाम चाहने वाले श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन ये पल उनके परिवार के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हैं, क्योंकि जिंदगी के कई साल एक साथ गुजारने के बाद किसी अपने को अलविदा कहना आसान नहीं होता है.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

देशभर के लोग इस समय गमगीन हैं, और नम आंखों से कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दे रहे हैं. 58 साल की उम्र में राजू ने बीते दिन अंतिम सांस ली. राजू के निधन से सबसे गहरा सदमा उनके परिवार को पहुंचा है. राजू का परिवार उन्हें भारी दिल से अलविदा कह रहा है.  

राजू की बीमारी में साय की तरह साथ रहा परिवार

Advertisement

अपने मजाकिया अंदाज से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव एक सच्चे फैमिली मैन थे. राजू का उनके परिवार के साथ गहरा बॉन्ड था. पत्नी और बच्चों के अलावा राजू अपने भाइयों के साथ भी बेहद प्यार से मिल जुलकर रहते थे. वे अपने से जुड़े हर इंसान का ध्यान रखते थे.  

राजू श्रीवास्तव का परिवार एक दूसरे के दिल के कितना करीब है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब तक राजू अस्पताल में रहे, उनका पूरा परिवार साय की तरह उनके साथ रहा. पत्नी और बच्चों के अलावा राजू के भाइयों ने भी उनकी बीमारी में एक पल के लिए उनका साथ नहीं छोड़ा. बीमार राजू की सेवा करना हो या फिर राजू, की पत्नी और बच्चों का हौसला बढ़ाना हो, कॉमेडियन के भाइयों ने दिखा दिया के एक परिवार किसे कहते हैं. 

Advertisement

राजू की अंतिम विदाई में शामिल नहीं होंगे भाई काजू

लेकिन अफसोस अपने भाई पर जान छिड़कने वाले उनके भाई काजू श्रीवास्तव राजू के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल, काजू अभी कानपुर में हैं. वे बीमार हैं और उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं. जब राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती थे, तब काजू भी 3 दिन के लिए उसी हॉस्पिटल में ए़डमिट रहे थे. उनका ऑपरेशन हुआ था. बीमारी की वजह से काजू चाहकर भी अपने भाई को अंतिम विदाई देने दिल्ली नहीं आ पाए हैं. उनके लिए ये पल सबसे ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि जिंदगी के कई साल एक साथ गुजारने के बाद अपने भाई की अंतिम यात्रा में शामिल न हो पाना आसान नहीं है. लेकिन वे हालात के आगे मजबूर हैं. कानपुर में लोग काजू के घर के बाहर जमा हो रहे हैं और उन्हें संवेदनाएं दे रहे हैं. 

बता दें कि राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह देंगे. राजू की अंतिम विदाई पर परिवार समेत उनके तमाम चाहनेवालों की आंखें नम हैं. हर कोई अपने फेवरेट कॉमेडियन को भारी दिल से अंतिम विदाई दे रहा है. 

सभी के लिए खास थे राजू

Advertisement

कॉमेडियन तो बहुत आए हैं और आते रहेंगे, लेकिन राजू श्रीवास्तव अपने आप में ही खास थे. वे एक अच्छे कॉमेडियन, एक्टर होने के साथ शानदार इंसान भी थे. वे लोगों की मदद के लिए आगे रहते थे. बच्चों को आगे बढ़ने की सीख देते थे. परिवार और रिश्तेदारों से मिल जुलकर रहना पसंद करते थे. उनके दिल में हर किसी के लिए प्यार था. राजू का जाना उनके परिवार के लिए सबसे ज्यादा दुखद है. उनकी कमी हमेशा उनके परिवारवालों को खलेगी. हम भी बस यही कहेंगे, अलविदा राजू श्रीवास्तव, आप हमेशा याद आएंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement