Advertisement

Rakesh Bedi की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे Dilip Joshi-Johnny Lever, लेजेंड्स को साथ देख फैंस खुश

इस रिसेप्शन से कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दिलीप जोशी और उनकी पत्नी जयमाला जोशी को राकेश बेदी और उनके परिवार के साथ पोज करते देखा जा सकता है. इसके अलावा एक और वीडियो में आप टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों को मस्ती करते देख सकते हैं.

राकेश बेदी और उनकी बेटी के साथ दिलीप जोशी, जॉनी लीवर राकेश बेदी और उनकी बेटी के साथ दिलीप जोशी, जॉनी लीवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • राकेश-दिलीप को साथ देख फैंस खुश
  • एक फ्रेम में दिखे कई फेमस स्टार्स
  • तारक मेहता... में नजर आ रहे राकेश

टीवी के फेमस सीनियर एक्टर राकेश बेदी ने मुंबई में अपनी बेटी की शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया था. राकेश की बेटी रिद्धिमा बेदी के वेडिंग रिसेप्शन में टीवी की दुनिया के कई जाने-माने स्टार्स ने शिरकत की. इस पार्टी में तारक मेहता सीरियल के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, जॉनी लीवर, उनकी बेटी जेमी लीवर, रमेश सिप्पी, तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी संग कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए. 

Advertisement

एक फ्रेम में दिखे फेमस स्टार्स

इस रिसेप्शन से कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इनमें आप टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों को मस्ती करते देख सकते हैं. इसमें अवतार गिल, गुड्डी मारुती, राजेश पूरी, गोपी भल्ला और मुकेश ऋषि जैसे स्टार्स हैं. इसके अलावा एक वीडियो में दिलीप जोशी और उनकी पत्नी जयमाला जोशी को राकेश बेदी और उनके परिवार के साथ पोज करते देखा जा सकता है. दोनों न्यूली वेड कपल के साथ खड़े हैं. इस पार्टी में डायरेक्टर डेविड धवन भी पहुंचे थे. 

Smriti Irani ने बच्चों संग शेयर किए प्यारभरे फोटोज, बोलीं- अपने बेबीज को छोड़ने के लिए तैयार नहीं

राकेश-दिलीप को साथ देख फैंस खुश

राकेश बेदी को उनके टॉप शो येस बॉस और श्रीमान श्रीमती के लिए जाना जाता है. राकेश ने दिलीप जोशी के साथ भी सीरियल में काम किया हुआ है. ऐसे में फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हो रहे हैं. इसके अलावा कुछ पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'येस बॉस के भी क्या दिन थे.' दूसरे ने  लिखा,'अगर आपको याद हो कि ये दोनों सोहम और मोहन के भाई बने थे, तो आपका बचपन सही में बढ़िया बीता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'दो कॉमिक लेजेंड्स एक ही फ्रेम में.'

Advertisement

Munawar Faruqui ने रोते हुए सुनाया बचपन का ट्रॉमा, Kangana Ranaut हो गईं इमोशनल

वैसे राकेश बेदी को पॉपुलर कॉमेडी सीरियल भाबी जी घर पर हैं में भी देखा जाता है. अंगूरी भाभी के पिता के रोल में नजर आते हैं. तिवारी जी के साथ उनकी नोकझोंक देखना दिलचस्प होता है. इन दिनों राकेश, सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाबूलाल की भूमिका निभा रहे हैं. बाबूलाल, तारक मेहता का गुस्सैल बॉस है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement