Advertisement

प्लास्टिक सर्जरी से हुई कन्नड़ एक्ट्रेस की मौत, Rakhi Sawant ने बयां किया कड़वा सच

हमेशा सबको हंसते-हंसाने वाली राखी सावंत ने इस बार गहरी बात कह दी है. कई बार ऐसा होता है कि प्लास्टिक सर्जरी कराना एक्टर-एक्ट्रेसेस की जिंदगी पर भारी पड़ जाता है. जैसे कि कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस पर पड़ गया.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • 21 साल की थीं चेतना राज
  • राखी ने भी कराई है प्लास्टिक सर्जरी

हाल ही में कन्नड़ सिनेमा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. 21 साल की पॉपुलर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) का निधन हो गया है. कम उम्र में एक्ट्रेस की मौत की वजह चौंकाने वाली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस ने वजन घटाने के लिये प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. एक्ट्रेस का यूं वजन कम कराना उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गया, जिसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ी. इसी सिलसिले में अब राखी सावंत ने भी एक सच बयां किया है. 

Advertisement

प्लास्टिक सर्जरी पर क्या बोलीं राखी
प्लास्टिक सर्जरी की वजह से चेतना राज का दुनिया से चला जाना हर किसी को शॉक कर गया. अब इस बारे में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी अपनी राय दी है. हाल में राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भूख कम करने के लिये डॉक्टर पेट काट देते हैं. उन्होंने मेडिकल सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोग पहले डॉक्टर्स के अंडर में दो साल ट्रेनिंग करते हैं. इसके बाद अपना क्लीनिक खोल कर बैठ जाते हैं. 

स्कूल यूनिफॉर्म में Kareena Kapoor Khan को देखा क्या? गर्ल गैंग संग ट्रिप की तस्वीरें वायरल

हमेशा सबको हंसते-हंसाने वाली राखी सावंत ने इस बार गहरी बात कह दी है. कई बार ऐसा होता है कि प्लास्टिक सर्जरी कराना एक्टर-एक्ट्रेसेस की जिंदगी ले बैठता है. जैसे कि कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस के साथ हुआ. सोचिये अगर वो प्लास्टिक सर्जरी ना करा के नेचुरल तरीके से वजन कम करतीं, तो शायद उनके साथ वो नहीं होता, जो हुआ. 

Advertisement

ब्लैक मिनी ड्रेस में जाह्नवी पहुंचीं पार्टी करने, यूजर्स बोले- नाइट ड्रेस में क्यों आ गईं

राखी सावंत ने भी कराई है सर्जरी 
बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन और राखी सावंत की लड़ाई के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि राखी की नाक की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. प्लास्टिक सर्जरी की वजह से राखी सावंत को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. पर शुक्र है कि सर्जरी कराने के बाद राखी को ज्यादा दिक्कतें नहीं उठानी पड़ीं और अब वो बिल्कुल ठीक हैं. हाल ही में राखी सावंत ने अपने नये रिलेशनशिप पर बात करते हुए खुलासा किया था कि वो अपने से पांच साल छोटे आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को डेट कर रही हैं. दोनों ही अकसर साथ घूमते-फिरते दिखते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement