
राखी सावंत और उर्फी जावेद दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाती हैं. दोनों ही काफी बिंदास और बेबाक हैं. जरा सोचिए...जब राखी सावंत और उर्फी जावेद एक साथ एक ही फ्रेम में दिखेंगी तो फैंस के लिए ये कितना एंटरटेनिंग होगा. सोशल मीडिया पर वायरल एक नए वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. एंटरटेनिंग डीवाज उर्फी और राखी एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं.
एक ही फ्रेम में दिखीं उर्फी और राखी
राखी सावंत और उर्फी जावेद अपने वायरल वीडियो में क्यूट बॉन्ड शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी और राखी एक साथ पैपराजी को पोज देती हैं. इस दौरान उर्फी और राखी को प्यास लगने लगती हैं. राखी उर्फी को अपने हाथों से डाइट कोक पिलाती हैं और फिर उसी गिलास से खुद पीती हैं. कैमरे में दोनों को ये सिस्टरहुड लव कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं Mia Khalifa, चिपकाया टेप, वायरल हुआ बोल्ड लुक
रेड बिकिनी में श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari ने ढाया कहर, पूल में दिखा सेंशुअस लुक
वायरल वीडियो पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी और राखी सावंत को एक ही फ्रेम में साथ देखकर जहां उनके फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने दोनों का मजाक उड़ाते हुए लिखा- दो बहनें एक साथ. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दोनों बकवास.
एक अन्य यूजर ने लिखा- दो पागल औरतें एक साथ. एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया- दोनों एक जैसी हैं पगलियां.
आप भी बताइए उर्फी जावेद और राखी सावंत को एक ही फ्रेम में देखकर आपको कैसा लगा.