Advertisement

पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, कहा- भगवान भी बोलेंगे तो नहीं मानूंगी

आजतक के साथ बातचीत में राखी सावंत ने बताया जब सुबह उन्होंने यह खबर सुनी तो वह हैरान रह गईं और वह यह बात मानने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि पर्ल वी पुरी के बारे में अगर मुझे ऊपर से आकर भगवान भी बोलेंगे तो भी मैं नहीं मानूंगी. इतना इनोसेंट लड़का है पर्ल वी पुरी.

राखी सावंत राखी सावंत
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

आज फिर से टीवी इंडस्ट्री को झटका लगा है. पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के आरोप से इंडस्ट्री में कोहराम मच गया और जिन कलाकारों ने पर्ल वी पुरी के साथ काम किया है वे ये बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें पूरा यकीन है की पर्ल निर्दोष हैं और इसलिए सभी पर्ल के सपोर्ट में उतर आए हैं.

Advertisement

आजतक के साथ बातचीत में राखी सावंत ने बताया जब सुबह उन्होंने यह खबर सुनी तो वह हैरान रह गईं और वह यह बात मानने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं. उन्होंने कहा, "पर्ल वी पुरी के बारे में अगर मुझे ऊपर से आकर भगवान भी बोलेंगे तो भी मैं नहीं मानूंगी. इतना इनोसेंट लड़का है पर्ल वी पुरी. मैं बीसीएल में उनके साथ थी. वह कभी भी नजरें उठाकर लड़कियों को देखता नहीं है. मैं मानने के लिए तैयार ही नहीं हूं, बलात्कार के केस में उसका हाथ है. एकता कपूर के कितने शोज किए हैं, नागिन किया है, ब्रह्मराक्षस किया. वह मेरा फेवरेट एक्टर है और वह ऐसा कर ही नहीं सकता है."

राखी ने कही यह बात

राखी ने आगे कहा- सुबह जब मैंने आंख खोली और खबर पढ़ी तो मैं सदमें में चली गई. मुझे बहुत दुख हो रहा है. एकता कपूर सपोर्ट कर रही हैं, मैं सपोर्ट कर रही हूं, अनीता भी हैं, सब उसका सपोर्ट कर रहे हैं. वह बहुत सीधा लड़का है. मैं शॉक हूं कि कोई ऐसी झूठी श‍िकायत कैसे कर सकता है. यह गलत बात है. सब कुछ पुलिस के हाथ में है, पर हम जितना पर्ल को जानते हैं. वह सीधा लड़का है और बहुत क्यूट लड़का है. मेरे लिए तो यह हार्ट अटैक वाली न्यूज है. मैं कभी यू टर्न लेकर नहीं आती हूं. लेकिन आज मैं यू टर्न मारकर आप लोगों के कैमरे के सामने आई स्पेशली पर्ल के लिए. मैं तो टोटली पर्ल के सपोर्ट में हूं. हमारी पूरी सीरियल इंडस्ट्री पर्ल के सपोर्ट में है. दूध का दूध, पानी का पानी तो ही जाएगा. देखो जब कोई स्टार बनता है न तो लोग उसे ऐसे ही नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. एक इंसान जब स्टार बनता है तो बहुत मेहनत से बनता है. अब कोई मुझपर इलजाम लगाकर दिखाए रेप का वहीं उसको उधेड़ दूंगी मैं."

Advertisement

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी सबूत के किसी पर ऐसा इलजाम लगाना गलत बात है. अपने आपको सही साबित करने के लिए चार-पांच साल तो लगता है ही न. क्या पता वह लड़की उसको ब्लैकमेल कर रही हो, क्या पता कुछ पैसों के लिए हो रहा होगा, कुछ बोल नहीं सकते न. जो भी लड़की ऐसा कह रही है वह गलत है. पर्ल वी पुरी की तो मैं गैरंटी ले सकती हूं. मैंने एक इंटरव्यू ले रही थी उसका, उसके सामने खड़े होकर, उसने एक बार नजरें उठाकर नहीं देखा. मैं वह इंटरव्यू डालूंगी इंस्टा पर देखना, वह कितना अच्छा लड़का है."

नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप

बता दें कि 'नागिन 3' फेम पर्ल वी पुरी को 5 जून यानी शनिवार को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया और थाने में उनसे पूछताछ की गई. अब पर्ल पूरी को वसई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. टीवी अभिनेता पर्ल वी पुरी के जमानत आदेश पर सोमवार को चर्चा होगी. तब तक के लिए वह ठाणे जेल में हिरासत में रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement