
ड्रामा क्वीन राखी सावंत यूं तो हमेशा से ही अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब राखी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन और अपनी खास दोस्त उर्फी जावेद को कॉपी करना शुरू कर दिया है. राखी के कपड़ों को देखने के बाद कई यूजर्स उनके लुक को उर्फी जावेद की कॉपी बता रहे हैं.
राखी ने उर्फी को किया कॉपी?
एक इवेंट में राखी सावंत रेड कलर की फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. सभी जानते हैं कि फ्रंट ओपन ड्रेस पहनने का ट्रेंड उर्फी जावेद ने ही पॉपुलर किया है. ऐसे में राखी की बोल्ड फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस कई यूजर्स को उर्फी जावेद की याद दिला रही है और फिर क्या होना था यूजर्स ने राखी को उनके बोल्ड लुक पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस में Janhvi Kapoor का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
ग्लैमरस है राखी का लुक
सबसे पहले बात करते हैं राखी के लुक की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत की ड्रेस के फ्रंट ओपन डिजाइन को क्रिस-क्रॉस डोरियों के साथ स्टाइलिश लुक दिया गया है. ड्रेस की साइड में भी कटआउट डिजाइन है. इस बोल्ड ड्रेस के साथ राखी ने अपने बालों को मिडिल पार्टेड के साथ स्ट्रेट लुक देकर ओपन ही रखा है. न्यूड लिपस्टिक और हैवी आई मेकअप में राखी कमाल की डीवा लग रही हैं. लेकिन उर्फी जावेद के कपड़ों के स्टाइल को कॉपी करने पर उन्हें यूजर्स की खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.
एक यूजर ने राखी सावंत को ट्रोल करते हुए लिखा- इसने उर्फी जावेद की ड्रेस को कॉपी किया है.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- उर्फी के साथ कॉम्पीटीशन चल रहा है इसका. कौन कितने फटे हुए पहन सकता है.
एक अन्य यूजर ने लिखा- उर्फी जावेद कम थी क्या जो अब ये भी?
अपने कपड़ों के अलावा राखी सावंत इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. राखी आदिल नाम के शख्स से मोहब्बत होने का ऐलान कर चुकी हैं. नया बॉयफ्रेंड पाकर राखी बेहद खुश हैं.