Advertisement

Rakhi Sawant ने किया Kim Kardashian को कॉपी, ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस

राखी का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. हाल ही में राखी को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. राखी ने इस दौरान वन ऑफ शोल्डर पिंक हिप लाइन शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. राखी सावंत ने किम कर्दाशियां के अवतार को कॉपी किया था.

उर्फी जावेद, राखी सावंत उर्फी जावेद, राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • राखी को बताया यूजर्स ने दूसरी उर्फी
  • स्टाइल के लिए ट्रोल्स के निशाने पर राखी
  • फूशिया पिंक ड्रेस में आईं एक्ट्रेस नजर

ड्रामा क्वीन और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट राखी सावंत कोई मौका नहीं छोड़ती हैं लाइमलाइट में आने का. लोगों की नजर उनपर न पड़े, ऐसा कैसे हो सकता है. वह अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें हेडलाइन्स में कैसे बने रहना है. पब्लिक में अजीब हरकतें करना. किसी सुर्खियों में आए मुद्दे पर स्टेटमेंट देना. गरीबों को खाना खिलाने से लेकर फैशन स्टाइल तक के लिए राखी चर्चा का पात्र बनती हैं. एक बार फिर राखी न्यूज में आ गई हैं. इस बार वह अपने एक्स्ट्रीम बोल्ड अवतार की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं. 

Advertisement

अजीब है राखी का स्टाइल
राखी का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. हाल ही में राखी को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. राखी ने इस दौरान वन ऑफ शोल्डर पिंक हिप लाइन शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. राखी सावंत ने किम कर्दाशियां के अवतार को कॉपी किया था. यह कपड़े पहनकर वह आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की टिकट बुक कराने के लिए आई थीं. राखी के साथ उनके मुंह बोले भाई भी थे.

राखी की ड्रेस के बारे में डिटेल में बात करें तो यह फूशिया पिंक कलर की रफ्ल्ड ड्रेस थी. फ्रंट से इसपर बड़ा सा फूल बना था. राखी ने इसे सेम कलर के अंडरपैंट्स के साथ कैरी किया था. फ्लावर प्रिंट थाई हाई बूट्स पहने हुए थे. ग्लासेस लगाए थे और गले में स्वरोस्की का नेकपीस पहना था. ब्लॉन्ड बालों को खुला रखा था. राखी का यह स्टाइल लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया. वह उनके स्टाइल स्टेटमेंट से कुछ खास इंप्रेस नहीं हुए. 

Advertisement

राखी सावंत की शादी में नहीं कोई खटास, पति Ritesh ने नहीं छोड़ा साथ

यूजर्स ने राखी को उनके आउटफिट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "उर्फी जावेद के बाद अब यह भी." एक और यूजर ने लिखा, "हे भगवान, कर भला." राखी सावंत लोगों के बीच चर्चा का पात्र न बनें, ऐसा कैसे हो जाएगा. पिछले दिनों राखी सावंत पति रितेश संग अलग होने के चलते सुर्खियों में आई थीं. दोनों ने वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले ही ब्रेकअप किया और रास्ते अलग कर लिए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement