
ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट की दुकान हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन कभी कभी वे अपने एंटरटेनमेंट को लेकर खुद ही शर्मिंदा हो जाती हैं. राखी काफी खुश होकर पैपराजी को पोज देती हैं और उनसे बातें करती हैं. राखी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे पैपराजी के सामने पोज देते हुए अचानक डांस करने लगती हैं. बाद में राखी को अपनी इस हरकत पर शर्मिंदगी हुईं.
राखी सावंत का वीडियो वायरल
राखी का ये वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वे किसी बिल्डिंग के बाहर खड़ी हैं. राखी पैपराजी को पोज दे रही हैं. लेकिन तभी अचानक राखी पॉपुलर सॉन्ग अपड़ी पोडू पर डांस करने लगती हैं. इसके बाद वे खुद ही हंसने लगती हैं और अंदर भाग जाती हैं. वीडियो में राखी इसी गाने की 2-3 लाइन्स भी बोलती हैं. जैसे ही राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, राखी ने इस पर रिएक्ट किया.
आमिर से अर्जुन कपूर तक, जब एक्टर्स को काम के लिए डायरेक्टर से करनी पड़ी रिक्वेस्ट
राखी ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे क्या हो जाता है कभी कभी. इस कमेंट में राखी ने कई सारे फनी इमोजी भी बनाए. राखी का ये वीडियो उनके फैंस को काफी मजेदार लगा. इस वीडियो पर फैंस के भी ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- राखी क्रेजी है उस दिन स्प्रे बांट रही थी. दूसरे ने लिखा- राखी आप फुल एंटरटेनिंग हो. किसी को हंसाना हर किसी के बस की बात नहीं. लोगों ने राखी को बेस्ट बताया. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने राखी को ओवर एक्टिंग की दुकान बताया.
खुद का हौसला बढ़ा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सेल्फी शेयर कर कहा 'हार मत मानो'
राखी को पिछली बार बिग बॉस 14 में देखा गया था. राखी रियलिटी शो के पहले सीजन का भी हिस्सा रही थीं. राखी ने सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. राखी की शो में जर्नी धमाकेदार रही. वे विनर ट्रॉफी तो नहीं जीत सकीं, लेकिन शो से पैसों का सूटकेस लेकर गई थीं. बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के बाद राखी की फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है.