Advertisement

इवेंट में बॉयफ्रेंड Adil को Kiss करने पर ट्रोल हुईं Rakhi Sawant, यूजर्स बोले- ये भी भाग जायेगा

इन दिनों आदिल और राखी एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. लाइफ में आदिल की एंट्री के बाद राखी सावंत बदलने लगी हैं. यही नहीं, आदिल की वजह से राखी अपना रहन-सहन भी बदलने को तैयार हैं.

राखी सावंत, आदिल खान राखी सावंत, आदिल खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • राखी पर छाया आदिल के प्यार का खुमार
  • राखी-आदिल ये क्या कर गये!

अब जहां-जहां ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जाती हैं. वहां-वहां साये की तरह उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान भी मौजूद होते हैं. दोनों को साथ देख कर ऐसा लगता है कि इनका रिश्ता फेविकोल के जोड़ से भी मजबूत होता जा रहा है. हाल ही में दोनों को मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. अब जिस जगह राखी सावंत जायें. वहां कुछ अनोखा ना हो. ये तो जरा भी मुमकिन नहीं हैं. देखिये इस बार राखी ने क्या किया है.

Advertisement

इवेंट में राखी-आदिल का रोमांस 
इन दिनों आदिल और राखी एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. लाइफ में आदिल की एंट्री के बाद राखी सावंत बदलने लगी हैं. यही नहीं, आदिल की वजह से राखी अपना रहन-सहन भी बदलने को तैयार हैं. राखी और आदिल पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ चुका है कि दोनों अब खुल्लम खुल्ला Kiss करने से भी नहीं कतराते.

Miya Biwi Aur Murder Review: एक रात की डरावनी कहानी है मिया, बीवी और मर्डर, राजीव खंडेलवाल ने किया इंप्रेस

ये बात हमने यूंही नहीं बोली है, बल्कि मुंबई इवेंट का एक वीडियो सामने आने के बाद लिखी है. इवेंट के दौरान राखी ने पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में हुडी भी लगी हुई थी. हुडी का सही इस्तेमाल करते हुए राखी सावंत ने आदिल को सबके सामने Kiss कर डाला. हुडी में छिप कर Kiss करने के बाद दोनों को शरमाते हुए भी देखा गया.  

Advertisement

46 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं Sushmita Sen, क्या बच्चों की वजह से नहीं की अब तक शादी?

Kiss करने पर हुईं ट्रोल
राखी ने जब रितेश से ब्रेकअप का ऐलान किया, तो हर किसी को इनकी जोड़ी टूटने का दुख हुआ. वहीं जब राखी ने आदिल के साथ अपने रिलेशन को ओपन किया, तो फैंस काफी खुश नजर आये. पर अभी भी कुछ लोग थे, जिन्हें इनके रिलेशनशिप पर विश्वास नहीं हुआ. इसलिये इवेंट में इन्हें Kiss करता देख यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई कह रहा है कि एक साल का एग्रीमेंट. वहीं किसी ने कहा रुम ले लो. किसी ने लिखा ये सब करने की ऐसी क्या मजबूरी है. वहीं एक ने राखी के लिये लिखा कि ये भी भाग जाएगा. 

अब राखी ने सबके सामने Kiss करके गलत किया या सही इसका फैसला कपल पर ही छोड़ देना चाहिये. हम तो बस इनकी मस्ती एंजॉय कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement