Advertisement

दुबई में राखी सावंत का आलीशान घर, ड्रामा क्वीन ने दिखाई झलक, Video

वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत 'ये तेरा घर ये मेरा घर' गाना गाते हुए सभी का स्वागत करती हैं. इसके बाद वह अपने अपार्टमेंट के अलग-अलग हिस्सों को दिखाती हैं. वीडियो में राखी के लग्जूरियस घर के बेडरूम, बाथरूम और किचन को दिखा रही हैं.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • राखी ने दुबई में लिया घर
  • लग्जूरियस है राखी का नया घर

राखी सावंत इन दिनों आलीशान जिंदगी का मजा ले रही हैं. उन्होंने दुबई में एक लैविश घर खरीदा है. अब इस खूबसूरत घर का टूर भी राखी ने अपने फैंस को करवाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की एक वीडियो शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत 'ये तेरा घर ये मेरा घर' गाना गाते हुए सभी का स्वागत करती हैं. इसके बाद वह अपने अपार्टमेंट के अलग-अलग हिस्सों को दिखाती हैं. वीडियो में राखी के लग्जूरियस घर के बेडरूम, बाथरूम और किचन को दिखा रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट मार्बल से सजे इस घर में कम्फर्टेबल सोफा सेट, आरामदायक और आलीशान बेड और खूबसूरत शीशों और लाइट्स से सजा बाथरूम है. 

Advertisement

Nikamma Review: निकम्मा है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का हाल, थि‍येटर से पहले दिन गायब ऑड‍ियंस

घर देख खुश हुए फैंस

वीडियो में राखी पिंक कलर की साड़ी में बेहद खुशी-खुशी अपने घर की डिटेल्स दे रही हैं. इससे पहले राखी ने बताया था कि उनके नए बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने दुबई में उनके नाम पर घर खरीदा है. राखी के इस घर को देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. उन्हें जमकर बधाई भी फैंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब मैं राखी को खुश देखता हूं. भगवान इस खूबसूरत इंसान का भला करे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लव यू राखी, यार मैं बहुत खुश हूं आपको ऐसे देखकर.' एक और ने कमेंट किया, 'सुंदर दिल वाली.'

बॉयफ्रेंड संग रहती हैं राखी

Advertisement

राखी सावंत को बिग बॉस 15 में पिछली बार देखा गया था. उनके साथ इस शो में उनके पति रितेश भी थे. हालांकि पति से धोखा मिलने के बाद राखी ने उन्हें छोड़ दिया था. अब राखी की जिंदगी में नए इंसान की एंट्री हो चुकी है. राखी सावंत प्यार में हैं और उनके बॉयफ्रेंड का नाम आदिल दुर्रानी है. कपल को अक्सर साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है.

21 साल बाद ऐसी दिखती है 'लगान' की कास्ट, आमिर खान ने घर पर मनाया जश्न

कुछ समय पहले राखी ने बताया था कि वह और आदिल एक साथ रहते हैं. उन्होंने कहा, 'हां, आदिल और मैं एक साथ रहते हैं. आदिल जल्द ही मुंबई शिफ्ट होने वाले हैं. हमने अपनी दुबई ट्रिप के बाद साथ रहना शुरू किया था. उनका कार का बिजनेस है, जिसे वह मुंबई में एक्सपैंड करने का प्लान बना रहे हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement