Advertisement

Rakhi Sawant को लगेगा बड़ा झटका, Bigg Boss से एविक्ट होंगे पति रितेश!

बीबी फैनक्लब की मानें तो राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस 15 से बाहर हो गए हैं. इस वीकेंड का वार रितेश शो से एविक्ट हो जाएंगे. शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए रितेश फिनाले में जगह बनाने से चूक गए. अब रितेश के एलिमिनेट होने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो रविवार का एपिसोड देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा.

रितेश-राखी सावंत रितेश-राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • राखी सावंत के पति होंगे एविक्ट!
  • रितेश को पड़ी सलमान से डांट
  • राखी से पति हैं रितेश

बिग बॉस में इस बार शॉकिंग एविक्शन होने वाला है. पिछले दो हफ्तों से कोई सदस्य एविक्ट नहीं हुआ है. लेकिन इस रविवार कोई एक घरवाला जरूर शो से बाहर होगा. बीबी फैनक्लब पर एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा हो गया है. चलिए जानते हैं कौन है वो घरवाला.

बिग बॉस से एविक्ट होंगे राखी के पति!

Advertisement

बीबी फैनक्लब की मानें तो राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस 15 से बाहर हो गए हैं. इस वीकेंड का वार रितेश शो से एविक्ट हो जाएंगे. शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए रितेश फिनाले में जगह बनाने से चूक गए. अब रितेश के एलिमिनेट होने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो रविवार का एपिसोड देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा.

Kiss कंट्रोवर्सी के बाद Abhijeet Bichukale का नया ड्रामा, BB हाउस में सुसाइड की कोशिश, खाना चाहते हैं जहर
 

रितेश जो बिग बॉस में आने से पहले काल्पनिक नाम थे. रियलिटी शो ने उन्हें पहचान दे दी है. अभी तक लोग राखी सावंत की शादी और उनके पति रितेश को भ्रम, झूठ मानते थे. पर अब सभी को क्लियर हो गया कि राखी का पति है. रितेश की बिग बॉस जर्नी में खूब हंगामा भी हुआ. वे जिस तरह से राखी के साथ बिहेव करते हैं उसकी जमकर आलोचना होती है.

Advertisement

BB15 Weekend Ka Vaar: Rakhi Sawant की बेइज्जती करने पर लगी रितेश की क्लास, Salman बोले- बड़े लोग भी पत्नी से ऐसे बात नहीं करते, तमीज है?
 

राखी की बेइज्जती करने पर ट्रोल हुए रितेश

अपकमिंग शो में रितेश को सलमान खान से डांट पड़ेगी. रितेश जिस तरह से नेशनल टेलीविजन पर अपनी पत्नी पर हुकूमत चलाते हैं, चिल्लाकर बात करते हैं, बेइज्जती करते हैं, उसकी होस्ट सलमान खान निंदा करते दिखेंगे. सलमान खान से पहले फराह खान ने भी रितेश को टोका था. पर उनके बिहेवियर में कोई बदलाव नहीं आया.

रितेश की वजह से राखी को कई बार शो में रोता हुआ देखा गया है. अपनी इन हरकतों की वजह से रितेश लोगों का दिल नहीं जीत पाए. ऐसे में इस हफ्ते अगर वो एविक्ट भी हो गए तो बीबी लवर्स को निराशा नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement