Advertisement

BB: VIP रूम से चकली चोरी होने पर भड़कीं Rakhi Sawant, फंस गए अभिजीत बिचुकले

शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत बेडरूम में सभी से पूछ रही हैं कि वीआईपी रूम से स्नैक्स किसने चुराया है. राखी सावंत घरवालों को चोर, भुख्खड़, भिखारी कह रही हैं. राखी कहती हैं- वीआईपी रूम से तुमने बिस्कुट, चॉकलेट, चकली चुराई है. देवोलीना अभिजीत बिचुकले का नाम लेती हैं.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • अभिजीत पर बरसीं राखी सावंत
  • राखी सावंत को आया इस वजह से गुस्सा
  • अभिजीत के कान में चिल्लाईं राखी

बिग बॉस 15 में राखी सावंत का मस्तमौला अंदाज और कॉमेडी दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेन कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत का पारा हाई दिखने वाला है. अब भई पारा गरम होना बनता भी है. वीआईपी रूम से स्नैक्स जो चुराए गए हैं.

राखी सावंत ने लगाई अभिजीत बिचुकले की क्लास
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत बेडरूम में सभी से पूछ रही हैं कि वीआईपी रूम से स्नैक्स किसने चुराया है. राखी सावंत घरवालों को चोर, भुख्खड़, भिखारी कह रही हैं. राखी कहती हैं- वीआईपी रूम से तुमने बिस्कुट, चॉकलेट, चकली चुराई है. देवोलीना अभिजीत बिचुकले का नाम लेती हैं. इसके बाद देवोलीना अभिजीत का बेड चेक करती हैं. तभी आते हैं अभिजीत बिचुकले, वे इसे अपने खिलाफ षडयंत्र बताते हैं.

Advertisement

83 Box Office Collection Day 4: चार दिन में '83' ने लगाई हॉफ सेंचुरी, स्पाइडर मैन डबल सेंचुरी लगाने को तैयार

अभिजीत कहते हैं- ये मेरा नहीं है. मेरे बेड में किसने डाला है बोलो. मुझे फंसाने की साजिश मत करो. मैंने सिर्फ 1 चकली खाई है. राखी इसके बाद अभिजीत के पीछे पड़ जाती हैं. वे उनसे चकली निकालने को कहती हैं. राखी अभिजीत के कानों में जोर के चिल्लाती हैं. राखी का ये शोर अभिजीत का हाल बुरा कर देता है. प्रोमो में अभिजीत अपने कान पकड़े हुए दिखे. 

Jersey POSTPONED: ओमिक्रॉन से डरे मेकर्स, 83 की कमाई पर असर पड़ता देख टाल दी शाहिद की जर्सी!

बिग बॉस का मंगलवार का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. एक ओर जहां करण कुंद्रा-उमर रियाज के बीच मनमुटाव दिखेगा, वहीं देवोलीना और अभिजीत के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. देवोलीना एक बार फिर अपना आपा खोती दिखेंगी. बार बार टास्क रद्द होने से परेशान होकर बिग बॉस अब घरवालों को बड़ी सजा देने वाले हैं. जल्द मिड वीक एविक्शन होगा जिसमें कोई एक घरवाला बाहर होगा. चर्चा है कि अभिजीत और रश्मि में से कोई एक एविक्ट हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement