Advertisement

राखी सावंत और उनके भाई पर 6 लाख के फ्रॉड का आरोप, FIR दर्ज

शिकायत में बताया गया है कि राखी सावंत और उनके भाई ने मिलकर इंस्टिट्यूट्स खोलने और मूवी रिलीज करने के नाम पर शैलेंद्र श्रीवास्तव से 6 लाख रुपए इन्वेस्ट कराए थे.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • राखी सावंत पर धोखाधड़ी का आरोप
  • एक्ट्रेस और उनके भाई पर FIR
  • राखी ने बताया खुद को निर्दोष

एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके भाई राकेश आनंद सावंत के खिलाफ विकासपुरी थाने में FIR दर्ज करवाई गई है. उन पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. खबर है कि कोर्ट के आदेश के बाद ही 22 फरवरी को राखी और उनके भाई के खिलाफ ये शिकायत दर्ज हुई है. उन पर ये केस बिजनसमैन शैलेन्द्र श्रीवास्तव की शिकायत की वजह से दर्ज किया गया है.

Advertisement

राखी सावंत पर धोखाधड़ी का आरोप

शिकायत में बताया गया है कि राखी सावंत और उनके भाई ने मिलकर इंस्टिट्यूट्स खोलने और मूवी रिलीज करने के नाम पर शैलेंद्र श्रीवास्तव से 6 लाख रुपए इन्वेस्ट कराए थे. लेकिन असल में कोई भी काम पूरा नहीं हो पाया और बिजनेसमैन को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसी वजह से आईपीसी की धारा 420,120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

इस मामले में राखी सावंत ने खुद को निर्दोष बताया है और शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि केस ठोकने की बात कही है. एक्ट्रेस ने स्पॉटबाय से बातचीत में कहा है- इस केस का मुुझसे कोई लेना-देना नहीं है. मेरी टीम मानहानि का केस ठोकेगी. ये एक पब्लिसिटी स्टंट हैं और मेरी टीम इसके खिलाफ एक्शन लेगी. अब मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है.

Advertisement

बिग बॉस के बाद लाइमलाइट में राखी

वैसे मालूम हो कि राखी सावंत बिग बॉस की वजह से फिर खबरों में आई हैं. शो में आने से पहले एक्ट्रेस के पास ना कोई काम था और वे लाइमलाइट से भी दूर चल रही थीं. लेकिन देश के सबसे बड़े रियलिटी शो ने उन्हें दोबारा खुद को साबित करने का मौका दिया और एक्ट्रेस ने पूरा फायदा उठाते हुए सभी का दिल जीता. लेकिन अब ये केस फिर उन्हें नए विवाद में फंसाने का काम कर सकता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement