Advertisement

बॉयफ्रेंड संग हुआ Rakhi Sawant का पैचअप, एयरपोर्ट पर बरसाये फूल, प्यार से लगाया गले

राखी सावंत और आदिल खान के फैंस के लिये एक राहत की खबर है. अगर आप इनके ब्रेकअप की खबरों से परेशान हो गये थे, तो खुश हो जाइये. राखी और आदिल कल भी साथ थे, आज भी साथ हैं. यानी आदिल और राखी का इश्क वाला लव अब भी बरकरार है. आदिल ने एक बार फिर राखी से अपने प्यार का इजहार कर उन्हें स्पेशल फील कराया है. 

राखी सावंत, आदिल खान राखी सावंत, आदिल खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के चाहने वालों के लिये एक गुड न्यूज हैं. एक बार फिर राखी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लौट आई है. कल जो राखी रो-रो कर अपना बुरा हाल कर बैठी थीं. वो आज खुल कर हंस रही हैं. राखी की इस खुशी का सारा क्रेडिट उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को जाता है. आदिल ने एक बार फिर राखी से अपने प्यार का इजहार कर उन्हें स्पेशल फील कराया है. 

Advertisement

एक हुए राखी और आदिल  
20 जुलाई को राखी सावंत के वीडियो ने उनके फैंस को शॉक कर दिया था. मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए राखी ने बताया कि अब वो आदिल से बात नहीं करेंगी. असल में राखी, आदिल से मिलने के लिये दिल्ली गई थीं. पर वो उनसे नहीं मिले और राखी को अकेले ही मुंबई लौटना पड़ा. इस दौरानी राखी ने ये भी बताया कि वो आदिल की वजह से प्लेन में दो-ढाई घंटे रोती रहीं. 

राखी की इन बातों का ऐसा असर हुआ कि वो उन्हें सरप्राइज देने मुंबई आ गये. एयरपोर्ट पर पैपराजी की मौजूदगी में राखी ने अपने बॉयफ्रेंड पर गुलाबों की बारिश की. इसके बाद प्यार से गले भी लगाया. राखी के इस प्यार को देख कर आदिल की आंखों में आंसू भी भर आये. राखी और आदिल का रोमांटिक मोमेंट देख कर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आदिल के लिये बदल गईं राखीं
राखी सावंत पर इन दिनों आदिल के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ. राखी, आदिल की इस कदर दीवानी हो चुकी हैं कि उन्होंने अपने प्यार के लिये रहने का तरीका भी बदल लिया. राखी अब वैसे ही कपड़े पहनती हैं जैसा आदिल चाहते हैं. इसलिये बुधवार को जब राखी ने पैपराजी से अपना दर्द शेयर किया, तो सबको लगा उनका ब्रेकअप हो गया. पर चलो अंत भला, तो सब भला. आदिल और राखी का इश्क वाला लव यूंही बरकरार रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement