Advertisement

निशा के सिर पर लगी चोट को देख रोईं राखी सावंत, कहा- मेरा प्यार से भरोसा उठ गया

राखी सावंत ने बताया कि अब उनका शादी और प्यार से विश्वास उठ गया है. राखी सावंत भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं. बिग बॉस 14 में राखी ने अपना हाल-ए-दिल भी सुनाया था.

राखी सावंत, करण मेहरा, निशा रावल राखी सावंत, करण मेहरा, निशा रावल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

करण मेहरा और निशा रावल की कंट्रोवर्सी पर टीवी सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई निशा को सपोर्ट कर रहा तो कोई करण मेहरा को. अब इस विवाद पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत का रिएक्शन आया है. राखी का कहना है कि वो दोनों को जानती हैं. उनके रिश्ते में आए तनाव की वजह से अब शादी, प्यार पर उन्हें भरोसा नहीं रहा.

Advertisement

निशा-करण के विवाद पर क्या बोलीं राखी
बुधवार को पैपराजी से बात करते वक्त राखी ने कहा- मैं कल रात को निशा की फोटो को देख काफी रोई हूं. उसे काफी चोट लगी थी. अगर उन दोनों की जोड़ी टूट सकती है तो किसी की भी जोड़ी टूट सकती है. वे दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते थे. वो तो साथ में जीने मरने की कसमें खाते थे. मैं उन दोनों की ही दोस्त हूं और उनके साथ अमेरिका घूमने गई थी. मैं ये खबर सुनकर शॉक्ड हूं.

TV की 'संस्कारी बहू' का टॉपलेस फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज में दिखीं टीना दत्ता
 

राखी ने कहा कि निशा बहुत ही सॉफ्ट और सच बोलने वाली लड़की है. वहीं करण भी बहुत सॉफ्ट स्पोकन हैं. राखी ने बताया कि अब उनका शादी और प्यार से विश्वास उठ गया है. राखी सावंत भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं. बिग बॉस 14 में राखी ने अपना हाल-ए-दिल भी सुनाया था. राखी ने बताया था कि उनके पति पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. राखी ने पति रितेश के धोखा देने की बात कही थी. राखी के मुताबिक शादी के बाद से वे आज तक पति से नहीं मिली हैं.

Advertisement

पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ मिसकैरेज, तब भी करण करते थे मारपीट, बोलीं निशा
 

बात करें, निशा और करण की तो दोनों ने एक-दूसरे पर काफी सारे इल्जाम लगाए हैं. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. निशा ने बताया कि करण कई सालों से उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. निशा के मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप को करण ने सिरे से खारिज किया है.

करण को जानने वालों को इस बात पर यकीन नहीं है कि वे मारपीट भी कर सकते हैं. क्योंकि करण की इमेज एक आदर्श बेटे और शांत स्वभाव के शख्स की बनी हुई है. दोनों की अपनी अलग कहानी है. ऐसे में कौन सच्चा है और कौन झूठा, इसका फैसला करना उनके फैंस के लिए भी काफी मुश्किल हो रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement