Advertisement

Rakhi Sawant ने बॉडी से हटवाया 'पति' रितेश के नाम का टैटू, दर्द से चिल्लाईं, Video

राखी ने अपने दाएं हाथ की साइड पर पति रितेश के नाम का टैटू बनवाया था. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस टैटू को हटवाती देखी जा सकती हैं. वीडियो में राखी कहती हैं कि आज मैं अपनी बॉडी से रितेश का नाम है हटाने जा रही हूं. 

रितेश, राखी सावंत रितेश, राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • राखी ने हटवाया टैटू
  • टैटू में लिखा था पति का नाम

टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी अजब-गजब हरकतों चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. राखी सावंत के उनकी शादी को लेकर खूब चर्चे हुए थे. पति का चेहरा छुपाने से लेकर जबरदस्ती शादी और धोखे तक काफी मसाला उनकी मैरिड लाइफ में भरा रहा. एक समय था जब राखी सावंत अपने पति रितेश के प्यार में इतनी पागल थीं कि उन्होंने टैटू के रूप में अपनी बॉडी पर उनका नाम लिखवाया था. अब इसी टैटू को राखी ने हटवा दिया है.

Advertisement

राखी ने हटवाया टैटू

राखी ने अपने दाएं हाथ की साइड पर पति रितेश के नाम का टैटू बनवाया था. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस टैटू को हटवाती देखी जा सकती हैं. वीडियो में राखी कहती हैं कि आज मैं अपनी बॉडी से रितेश का नाम है हटाने जा रही हूं. इतना ही नहीं राखी फैंस से ये भी कहती हैं कि प्यार मोहब्बत में पड़ के कभी भी किसी के नाम का टैटू नहीं कराना चाहिए.

वीडियो में राखी सावंत एक टैटू शॉप पर बैठी हैं. वहां मौजूद शख्स उनकी साइड से टैटू हटा रहा है. इस दौरान एक्ट्रेस को काफी दर्द भी हो रहा है. लेकिन इसे सहते हुए वह रितेश को अपनी जिंदगी से पूरी तरह निकालने में लगी हुई हैं.

कनिका कपूर ने चोरी किया पाकिस्तानी गाना, नाराज सिंगर बोलीं- मेरी मां के लिखे गाने का एक और बेशर्म वर्जन

Advertisement

राखी सावंत और उनके पति रितेश सिंह को बिग बॉस के सीजन 15 देखा गया था. शो में दोनों के बीच कोई खास प्यार नजर नहीं आया था. दोनों को आए दिन लड़ते झगड़ते देखा जाता था. शो से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. अलग होने का ऐलान दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement