Advertisement

Rakhi Sawant पर मेहरबान Salman Khan, फिल्म में ऑफर किया गाना, रखी ये शर्त

सलमान खान ने राखी को बिग बॉस में कई बार फेवर किया है. वे राखी की हार्ड लाइफ की काफी बार तारीफ करते दिखे हैं. सलमान ने राखी की बीमार मां के इलाज में मदद भी की थी. फैंस को इंतजार है कब राखी और सलमान खान एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आते हैं.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • राखी बिग बॉस 15 जीतने से चूंकी थीं
  • सलमान को भाई मानती हैं राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की तो लॉटरी निकल पड़ी है. आप कहेंगे कैसे? अब जिसपर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान मेहरबान हों तो भला उसके दिन कैसे अच्छे दिनों में नहीं बदलेंगे? राखी सावंत पर बीते सालों से सलमान खान काफी मेहरबान दिख रहे हैं. अब तो राखी को दबंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म में गाना भी दे दिया है.

Advertisement

सलमान खान संग काम करेंगी राखी सावंत?

ये हम नहीं खुद राखी सावंत ने बताया है. राखी ने पैपराजी के साथ बात करते हुए बताया कि वो  सलमान खान की फिल्म के लिए तैयारी  कर रही हैं. इसके लिए वे अपना वजन घटा रही हैं. राखी कहती हैं कि वो शमिता और शिल्पा शेट्टी की तरह ग्लूटन  फ्री खाना खा रही हैं.  राखी की ये अनाउंसमेंट सुनकर उनके फैंस खुशी से भूले नहीं समा रहे हैं. सलमान की फिल्म में राखी को मौका मिलना वाकई एक्ट्रेस के करियर में बड़ा गेमचेंजर साबित होगा.

Mouni Roy के चेहरे पर दिखा हनीमून ग्लो, कश्मीर की वादियों से शेयर कीं फोटोज
 

राखी सावंत कह रही हैं- अरे भाई ने ही मुझे बोला है कि जल्दी पतली हो जाओ मैं गाना देता हूं तुम्हें. सलमान भाई मैं पतली हो रही हूं अभी. सलमान भाई देखो आपने वादा किया है आप जरूर गाना देना.  देखो मैं खाना भी डाइट वाला लेकर जा रही हूं. मैं ग्लूटन फ्री हो गई हूं. शमिता, शिल्पा और उनकी मां सुनंदा की तरह. सलमान भाई मैं पतली हो रही हूं.

Advertisement

Gehraiyaan में इंटीमेट सीन्स के लिए Deepika Padukone ने ली थी पति Ranveer Singh की परमिशन?
 

राखी सावंत के इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. पर ऐसा होने पर लोगों को सरप्राइज नहीं होगा. सलमान खान ने राखी को बिग बॉस में कई बार फेवर किया है. वे राखी की हार्ड लाइफ की काफी बार तारीफ करते दिखे हैं. सलमान ने राखी की बीमार मां के इलाज में मदद भी की थी. फैंस को इंतजार है कब राखी और सलमान खान एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement