Advertisement

Rakhi Sawant: 2 करोड़ रुपये की वजह से राखी संग बिग बॉस में क्यों रहे रितेश, हुआ बड़ा खुलासा

साल 2019 में राखी ने रितेश संग शादी रचाई थी. हालांकि, बाद में पता चला कि दोनों की शादी लीगली वैलिड नहीं है, क्योंकि रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं. इनकी पत्नी स्निग्धा प्रिया हैं और इनसे एक बच्चा भी है. स्निग्धा संग रितेश का तलाक नहीं हुआ है.

राखी सावंत, रितेश राखी सावंत, रितेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • रितेश और राखी हुए अलग
  • ब्रेकअप से डिप्रेशन में आईं राखी
  • रितेश को लेकर किए कई खुलासे

एक्ट्रेस-डांसर राखी सावंत ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए फैन्स को शॉकिंग न्यूज दी. दरअसल, राखी और रितेश ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. एक्ट्रेस ने यह जानकारी पोस्ट के जरिए दी. राखी का कहना रहा कि रितेश ने ही उनसे अलग होने का निर्णय लिया है. एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा कि रितेश उनकी मां के साथ उन्हीं के घर में रहे, क्योंकि वह बिग बॉस की टीम को दो करोड़ रुपये पेनेल्टी के तौर पर नहीं देना चाहते थे.

Advertisement

साल 2019 में राखी ने रितेश संग शादी रचाई थी. हालांकि, बाद में पता चला कि दोनों की शादी लीगली वैलिड नहीं है, क्योंकि रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं. इनकी पत्नी स्निग्धा प्रिया हैं और इनसे एक बच्चा भी है. स्निग्धा संग रितेश का तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में उनकी राखी संग शादी माननीय नहीं है. ई-टाइम्स संग बातचीत में राखी ने अपने उस डर के बारे में बताया जो उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर सता रहा था, कहीं रितेश उन्हें छोड़कर चले न जाएं. 

राखी ने बताई वजह
राखी ने कहा, "हम्म, हां, मुझे लगा कि रितेश केवल मेरे घर में इसलिए रहा, क्योंकि उस ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनना था. बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट में है कि अगर आप ग्रैंड फिनाले अटेंड नहीं करते हो तो आपको दो करोड़ रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. मीडिया के सामने वह मुझे न तो टच कर रहा था, न ही किस. मैं ही केवल उसे किस कर रही थी. वह बहुत ही शर्मीला इंसान है, लेकिन उन बातों से जरूर ज्यादा लगने लगा था कि मैं उससे प्यार कर बैठी हूं."

Advertisement

वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले पति रितेश संग हुआ राखी सावंत का तलाक

राखी का कहना है कि वह ब्रेकअप के बाद काफी डिप्रेस्ड महसूस कर रही हैं. वह दर्द में हैं और इससे बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रही हैं. रितेश ने ही सारी चीजें उनके साथ खत्म की हैं. राखी ने कहा कि रितेश मेरे साथ शुक्रवार को था. रविवार को हम साधारण तरह से सोकर उठे, अचानक से उसने अपना बैग पैक करना शुरू कर दिया. उसने मेरे से कहा कि वह मेरे से दूर हो रहा है, क्योंकि पहली पत्नी के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है और वह उससे डील नहीं कर पा रहा है. भगवान ही जानते हैं कि उस दिन उसकी किससे बात हुई है जो उसने यह कदम उठाया है.

मैं Rakhi Sawant का दोषी हूं, शादी के वक्त नहीं बताई पहली पत्नी की बात, बोले रितेश

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में रितेश ने कहा था कि उनकी पहली पत्नी स्निग्धा तलाक के कागज साइन करने से इनकार कर रही हैं, जबकि वह किसी और के साथ लाइफ में सेटल हो चुकी हैं. बच्चा भी उसके पास है, पैसा भी उसके पास है, उसकी लाइफ सेटल है. मेरी लाइफ उसने जानबूझकर बर्बाद करके रखी है, ताकि यह न कहीं जा सके और कुछ कर भी न सके. तलाक के बाद मैं राखी के साथ लीगल तरह से शादी के बंधन में बंधना चाहता हूं, पता नहीं उसने क्या सोचा हुआ है जो वह मेरे साथ कर रही है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement